यूनिवर्सिटी में छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़, हॉस्टल में भिंडी के साथ परोसा गया ब्लेड

यूनिवर्सिटी में छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़, हॉस्टल में भिंडी के साथ परोसा गया ब्लेड
Published on

Blade Found in Gaya Hostel Mess Food: किसी भी व्यक्ति का स्वास्थ्य उसकी डाइट पर निर्भर करता है। फिर भी खाने की क्वालिटी के साथ हमेशा छेड़छाड़ के मामले सामने आते रहते हैं। कहीं किसी फ्लाइट के खाने में यात्रियों को कोई कीड़ा दिख जाता है, तो कहीं किसी रेस्टोरेंट के डोसा में कॉकरोच। वहीं, हॉस्टल (Blade Found in Gaya Hostel Mess Food) के खाने की बात की जाए तो वहां के खाने की स्वच्छता के बारे में सभी जानते हैं कि उन्हें कैसा खाना दिया जाता है।

Source-Reddit
Source-Reddit

लेकिन इस समय गया हॉस्टल के खाने से जुड़ी एक पोस्ट रेडिट पर सामने आई है, जिसे देख लोग काफी हैरान है। क्योंकि इस बार खाने (Blade Found in Gaya Hostel Mess Food) में कोई कीड़ा नहीं बल्कि ब्लेड मिला है। जिसे अगर कोई गलती से भी खा लें, तो उसकी जान जा सकती है। बता दें ये मामला बिहार के गया के दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय का है।

हॉस्टल के खाने में मिला ब्लेड

ये खबर बाहर तब आई, जब एक स्टूडेंट ने रेडिट पर एक तस्वीर साझा करते हुए बताया कि आज उन्हें खाने के साथ ब्लेड भी परोसा (Blade Found in Gaya Hostel Mess Food) गया। यूजर ने अपनी पहचान छुपाते हुए पोस्ट करते हुए कहा कि ब्लेड का यह टुकड़ा हमें सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार, गया हॉस्टल मेस फूड में मिला। मैं सोशल मीडिया आउटलेट्स (Blade Found in Gaya Hostel Mess Food) को इसकी रिपोर्ट करना चाहता हूं, लेकिन मुझे डर है कि मैं अपनी व्यक्तिगत पहचान उजागर कर दूंगा और अगर मैं पकड़ा गया तो मेरा विश्वविद्यालय प्रबंधन मुझे परेशान कर सकता है। इसलिए मुझे इस मुद्दे को उठाने में मदद की जरूरत है।

ये पोस्ट GodTyphon ने पोस्ट किया है।

ब्लेड के सेवन की खबर नहीं

Blade Found in Gaya Hostel Mess Food: तस्वीर में देखा जा सकता है कि ब्लेड का कुछ हिस्सा भिंडी की सब्जी करी की ग्रेवी से ढके हुआ था। इस चौंका देने वाली घटना में एक अच्छी खबर ये थी कि किसी भी स्टूडेंट की तरफ से गलती से इस ब्लेड के सेवन की कोई रिपोर्ट या अपडेट नहीं है। लेकिन ये घटना विचलित (Blade Found in Gaya Hostel Mess Food) करने वाली है। क्योंकि लोग रहने और खाने-पीने के लिए यूनिवर्सिटी को पैसा देते हैं और जब उन्हें खाने में ऐसा समान मिलता है तो ये व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।

वहीं, कमेंट्स में रेडिट यूजर्स ने इस घटना के बाद अपनी-अपनी राय दीं। कई लोगों ने सलाह दी कि हॉस्टल पर कार्रवाई होनी चाहिए। जबकि एक यूजर ने कहा कि, वह वकील नहीं है, लेकिन उसे पता है कि किसी भी कानूनी या आधिकारिक कार्रवाई के लिए, किसी गुमनाम शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया जाएगा। वहीं, कुछ लोगों ने मजाक (Blade Found in Gaya Hostel Mess Food)  करते हुए कहा, लगता है कि यूनिवर्सिटी सभी का आयरन सेवन बढ़ाने की कोशिश कर रही है। एक यूजर ने तो ये भी कह दिया, 'मैं आपको नंबर दे देता हूं, आप वहां से खाना मंगा लिया करना'।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com