जिम्मेदारियां इंसानों से क्या-क्या करवा देती है। जिम्मेदारियां किसी का बचपन छिन लेती है तो किसी की युवावस्था। जिस उम्र में बच्चे अपने दोस्तों के साथ खेलकर घर आते है, जिम्मेदारियां उनसे वे भी ले लेती है। वहीं, ऐसे बच्चे अपनी उम्र से पहले ही बड़े हो जाते हैं या यूं कहें कि उन्हें बड़ा होना पड़ता है, क्योंकि उन्हें अपने माता-पिता का सपोर्ट करना होता है और जीवन की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दो बच्चे जिनकी खेलने-कूदने की उम्र अपने परिवार को चलाने के लिए स्कूल से आकर ठेला लगा कर कढ़ी-चावल बेचते है।