देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
अपने एरिया को साफ रखना हमारा कर्तव्य है। सफाई के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान तक चलाया जा चुका है। लेकिन इन सभी के बावजूद ऐसे कई लोग है जो टूरिस्ट प्लेस पर गंदगी फैलाने से बाज नहीं आते हैं। आम नागरिक से लेकर सेलिब्रिटी तक ऐसे लोगों से गंदगी न फैलाने और साफ-सफाई रखने की अपील करते हैं।
अब ऐसे ही लोगों पर कोरियोग्राफर-एक्टर राघव जुयाल भड़क गए और वीडियो बनाकर उनसे जगह-जगह गंदगी ना फैलाने का अनुरोध करते दिखें। दरअसल, राघव जुयाल हाल ही में उत्तराखंड के देहरादून में वॉटरफॉल देखने गए थे जहां उन्हें आस पास काफी गंदगी देखने को मिली। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और स्थानीय लोगों से कचरा ना करनी की अपील कीं। वीडियो में राघव हाथ में एक खाली प्लास्टिक की बोतल लेकर पानी में खड़े है।
ये वीडियो @raghavjuyal ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर की है।
राघव ने वीडियो में उन्होंने कहा है कि यह बोतल हमे यहां मिली है कृपया करके यह काम अपने घर करें यहां नहीं। वह पूरी वीडियो में स्थानीय लोगो को गन्दगी ना फैलाने की सलाह देते नजर आ रहे हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'टूटी बीयर की बोतलें, प्लास्टिक की बोतलें, अब बहुत हो गया ,हमें देहरादून में प्रदूषण पुलिस की जरूरत है'।
वीडियो के इंस्टाग्राम पर शेयर करने के साथ ही वायरल हो गया और लोगों ने आगे आकर राघव का समर्थन किया। एक यूजर ने लिखा, 'मैं बहुत खुश हूं आपने इसके बारे में बात की'। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'मेरे पास काफी सारे तर्क है,लोगों को सीखने और अपनी गलती महसूस करने की जरूरत है कि किस तरीके का व्यहवार करना चाहिए'। जबकि अन्य यूजर ने लिखा, 'यह सब देख कर दुख होता है यह लोग बाहर जाकर तो सुधर जाते है पर अपने घर को गंदा रखते है लोगो को अपनी ज़िम्मेदारी समझनी होगी। वीडियो को अब तक 2 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।