अंकल के डांस मूव्स ऐसे की आंटियां भी हो जाएंगी फेल, ठुमके देख दीवाने हुए लोग

Source: Social Media
Source: Social Media
Published on

Dance Viral Video: हमारे देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। इसमें कोई शक नहीं है। इंटरनेट पर फेमस होने के लिए (Dance Viral Video) लोग क्या कुछ नहीं करते हैं। यही वजह है कि पुनीत सुपरस्टार से लेकर ढिंचैक पूजा और बाकी कई सारे कंटेंट क्रिएटर्स अब तक बहुत (Dance Viral Video) नाम कमा चुके हैं। इन्हें देखकर आम इंसान भी इनकी तरह ही फेमस होना चाहते हैं। आए दिन तरह-तरह की वीडियोज वायरल होती रहती है जिसमें लोग (Dance Viral Video) अपना-अपना टैलेंट दिखाते नजर आते हैं। एक ऐसी ही वीडियो इन दिनों चर्चा में है। वीडियो में (Dance Viral Video) एक अंकल देसी अंदाज में ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर पब्लिक अंकल के मूव्स को काफी पसंद कर रही है।

अंकल के देसी मूव्स की दीवानी हुई पब्लिक

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो (Dance Viral Video) में देखा जा सकता है कि किसी शादी में एक शख्स अपनी डांस परर्फार्मेंस दे रहे हैं। वीडियो में अंकल 'कोठे ऊपर कोठरी' गाने पर ठुमके लगा रहे हैं। डांस के साथ-साथ (Dance Viral Video) अंकल की अदाएं भी देखने लायक है। अंकल जी बिल्कुल नजाकत के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। अंकल के इस (Dance Viral Video) अंदाज को देखकर खूब तालियां बज रही हैं और लोग जमकर हूटिंग भी कर रहे हैं।

वीडियो पर लोगों ने लुटाया प्यार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Basant (@basantfaizabadi)

courtesy: @basantfaizabadi (instagram)

वीडियो को @basantfaizabadi नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर (Dance Viral Video) लिखे जाने तक वीडियो पर 20 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और 71 हजार से ज्यादा (Dance Viral Video) लोगों ने लाइक भी किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में तारीफों के पुल बंध गए हैं। एक यूजर लिखता है- "अद्भुत प्रदर्शन चाचा जी।" वहीं दूसरा लिखता है- "अंकल बहुत अच्छा डांस किया आपने।" ऐसे ही बहुत सारे यूजर्स ने अंकल के इस देसी डांस की जमकर तारीफ की।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com