सीट नहीं मिली तो मेट्रो की फर्श पर लेट गया शख्स, वायरल हो रही हैं तस्वीरें

Source: Social Media
Source: Social Media
Published on

Delhi Metro Viral News: इंटरनेट की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं। सोशल मीडिया पर बहुत तरह की फोटज और वीडियोज वायरल होती रहती हैं। अगर आप सोशल मीडियो (Delhi Metro Viral News) पर एक्टिव रहते हैं तो आपने मेट्रो की भी अजीबोगरीब वीडियोज देखी ही होगी। खासतौर पर दिल्ली मेट्रो की। दिल्ली मेट्रो हर समय चर्चा का विषय बनी रहती है। कभी लोग लड़ते नजर आते हैं तो कभी कपल प्यार करते। तो कभी कोई (Delhi Metro Viral News)अतरंगी कपड़ों में आ जाता है। इतना ही नहीं कभी-कभी सीट को (Delhi Metro Viral News) लेकर कैटफाइट भी होती दिखाई दे जाती है। अक्सर सीट न मिलने पर लोग मेट्रो की फर्श पर भी बैठ जाते हैं। लेकिन ताजा तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक शख्स को मेट्रो में सीट नहीं मिली तो वो फर्श पर ही लेट गया।

मेट्रो की फर्श को ही बना लिया बेड

दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें एक शख्स की कुछ तस्वीरें नजर आ रही हैं। तस्वीरों (Delhi Metro Viral News) में देखा जा सकता है कि एक शख्स को मेट्रो में सीट नहीं मिली तो वो बड़े आराम से मेट्रो की फर्श पर लेट गया है। मेट्रो के नियमों के अनुसार लोगों का फर्श पर बैठना मना है। पकड़े जाने पर जुर्माना (Delhi Metro Viral News) भी लगता है। लेकिन शख्स को देखकर ऐसा लग रहा है कि उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेता। शख्स बड़े मजे से (Delhi Metro Viral News) फर्श पर लेटकर अपना फोन चला रहा है।

यहां देखें वायरल तस्वीरें

Courtesy: @ShikharSha34718 (x)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों को @ShikharSha34718 नाम के एक्स अकाउंट (Delhi Metro Viral News) से पोस्ट किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में दिल्ली मेट्रो के ऑफिशियल एक्स अकाउंट को टैग करके इसपर कार्रवाई की मांग की गई है। कैप्शन में लिखा गया कि "आजकल दिल्ली मेट्रो में क्या हो रहा है? @OfficialDMRC @DelhiPolice कृपया सुरक्षा और नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए मेट्रो के फर्श पर बैठे यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई करें।" तस्वीरों को देखने (Delhi Metro Viral News) के बाद यूजर्स भी दिल्ली मेट्रो से शख्स की इस हरकत पर एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com