दिल्ली में 26 और 27 अक्टूबर को जाने माने पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने जबरदस्त कॉन्सर्ट किया। JLN स्टेडियम में आयोजित इस इवेंट के दौरान, उन्होंने थोड़ा समय निकालकर फूड ब्लॉगिंग भी की। इस व्लॉग में उन्होंने अपने फैंस को चाऊमीन बनाना सिखाया, जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में लोगों को दिलजीत का अनोखा अंदाज बहुत पसंद आया है।
फूड व्लॉगर बने दिलजीत
वीडियो में दिलजीत दोसांझ इंस्टेंट चाऊमीन बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वे पहले इंस्टेंट चाऊमीन के पैकेट को खोलते हैं और उसमें गर्म पानी डालते हैं। इस बीच, वे बताते हैं कि यह चाऊमीन केवल 4 मिनट में तैयार होगी। फिर वे पैकेट को पीछे से पकड़कर उसमें डाला गया गर्म पानी निकालने का तरीका बताते हैं ताकि नूडल्स न गिरें। इसके बाद वे पैकेट खोलते हैं और चाऊमीन सॉस डालकर सबकुछ अच्छे से मिक्स करते हैं और खाना शुरू कर देते हैं।
लोगों ने वीडियो पर लुटाया प्यार
Source: @_adultgram_ (instagram)
दिलजीत का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @_adultgram_ नामक पेज से साझा किया गया है, वीडियो को कई लाख लोगों ने देखा और लाइक किया। बहुत से लोगों ने वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी किए। कुछ ने मजाक में दिलजीत से पूछा कि वे इस क्षेत्र में कब से आए। आपको बता दें की दिलजीत ने शौकिया तौर पर खाना बनाना शुरू किया था, और जब उन्होंने कोरोना के दौरान एक वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला, तो उन्हें कई कुकिंग शो और मसाले के विज्ञापनों के ऑफर मिलने लगे।