छठ पूजा के पर्व में भूलकर भी न करें ये गलतियां

छठ पूजा के पर्व में भूलकर भी न करें ये गलतियां
Published on
<strong>छठ पर्व के पावन दिनों में भूलकर भी मांसाहारी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए और इसी के साथ ही छठ पूजा के दिनों में लहसुन व प्याज का सेवन भी न करें</strong>
छठ पर्व के पावन दिनों में भूलकर भी मांसाहारी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए और इसी के साथ ही छठ पूजा के दिनों में लहसुन व प्याज का सेवन भी न करें
<strong>छठ पर्व के दौरान व्रत रखने वाली महिलाएं सूर्य देव को अर्घ्य दिए बिना किसी भी चीज का सेवन न करें</strong>
छठ पर्व के दौरान व्रत रखने वाली महिलाएं सूर्य देव को अर्घ्य दिए बिना किसी भी चीज का सेवन न करें
<strong>छठ पूजा का प्रसाद बेहद पवित्र होता है तो इसे बनाते समय ध्यान रखें कि ये भूलकर भी जूठा ना हो</strong>
छठ पूजा का प्रसाद बेहद पवित्र होता है तो इसे बनाते समय ध्यान रखें कि ये भूलकर भी जूठा ना हो
<strong>छठ पूजा के लिए बांस से बने सूप और टोकरी का ही इस्तेमाल करना चाहिए और धायण रखें पूजा के दौरान कभी स्टील या शीशे के बर्तन का इस्तेमाल न हो</strong>
छठ पूजा के लिए बांस से बने सूप और टोकरी का ही इस्तेमाल करना चाहिए और धायण रखें पूजा के दौरान कभी स्टील या शीशे के बर्तन का इस्तेमाल न हो
 <strong>साथ ही छठ पूजा के प्रसाद को शुद्ध घी में ही बनाया जाएं इसका भी विशेष ध्यान रखें</strong>
साथ ही छठ पूजा के प्रसाद को शुद्ध घी में ही बनाया जाएं इसका भी विशेष ध्यान रखें

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com