Encounter में शहीद हुए DSP भट्ट की एक साल पहले हुई थी शादी, दो महीने की बच्ची के पिता थे हुमायूं

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को एक सर्च ऑपरेशन के चलते आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी किया। इस दौरान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट्ट और एक जवान शहीद हो गए।
Encounter में शहीद हुए DSP भट्ट की एक साल पहले हुई थी शादी, दो महीने की बच्ची के पिता थे हुमायूं
Published on
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को एक सर्च ऑपरेशन के चलते आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी किया। इस दौरान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट्ट और एक जवान शहीद हो गए। 
दरअसल, बुधवार को जम्मू कश्मीर में अनंतनाग जिले के एक इलाके में सर्च ऑपेशन किया जा रहा था। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीयों से हमला कर दिया। जिसमें कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट्ट और  एक जवान शहीद हो गए। हालांकि इलाज के दौरान सभी अधिकारियों ने दम तोड़ दिया। 
एक अधिकारी ने बताया कि डीएसपी हुमायूं भट्ट की एक साल पहले ही शादी हुई थी, और उनकी एक बेटी भी है जो की बहुत छोटी है। हुमायूं भट जम्मू-कश्मीर के पुलिस के रिटायर्ड इंस्पेक्टर जनरल गुलाम हसन भट्ट के बेटे थे और इस घटना में उनकी ज्यादा खून बहने से जान चली गई। इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित रेजिस्टेंस फ्रंट ने अपने हाथों में ली है। ये सर्च ऑपरेशन मंगलवार को आतंकियों के खिलाफ शुरू किया गया था, लेकिन रात में इस ऑपरेशन को बंद कर दिया गया। बुधवार को फिर से कार्यवाही शुरू किया गया।
अधिकारियों का कहना है कि ये आतंकी समूह वही है जिन्होंने 4 अगस्त को कुलगाम जिले के हलाण वन क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में सेना के जवानों पर हमला किया था। जिसमें तीन जवान शहीद हो गए थे। हालांकि आतंकियों ने उन पर हमला बोल दिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि इस हमले के दौरान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट्ट और एक जवान आतंकियों के निशाने पर आ गए थे। वह बूरी तरह से घायल हो गए थे। जिसके चलते वह शहीद हो गए।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com