Escalator Accident: मॉल के Escalator में फंसा बच्ची का पैर, बाल-बाल बची जान, देखें VIDEO

मॉल के Escalator में फंसा बच्ची का पैर, बाल-बाल बची जान, देखें VIDEO

Escalator Accident

Escalator Accident: आजकल मॉल या बड़ी-बड़ी इमारतों में एस्केलेटर (Escalator Accident) और लिफ्ट का होना आम बात है। कुछ इमारतें ऊंची होती हैं तो उनमें आमतौर पर लिफ्ट ही लगाए जाते हैं, लेकिन मॉल (Mall) या फिर रेलवे स्टेशन (Railway Station) या मेट्रो स्टेशनों (Metro Station) पर ज्यादातर एस्केलेटर (Escalator Accident) ही लगाए जाते हैं। ये लगाए तो जनता की सुविधा के लिए जाते हैं लेकिन कई बार ये काफी खतरनाक भी साबित हो सकते हैं। सावधानी हटते ही दुर्घटना घट जाती है। जरा सी गलती हुई नहीं कि फिर तो लेने के देने पड़ जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जिसे देख आपकी रुह कांप जाएगी।

जोकर ने बचाई जान

वीडियो में (Escalator Accident) एक बच्ची अपनी मां के साथ मॉल के एस्केलेटर से नीचे उतर रही थी। अब बच्चे तो होते ही शरारती हैं, बच्ची एस्केलेटर पर चढ़कर मस्ती करने लगी, इसी बीच उसका पैर अचानक से एस्केलेटर में फंस गया, जिसके बाद वो जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगती है और अफरा-तफरी मच जाती है। बच्ची की मां एस्केलेटर (Escalator Accident) से उसका पैर निकालने की बहुत कोशिश करती है, लेकिन वो निकाल नहीं पाती। इतने में ही मॉल में जोकर का काम (Escalator Accident) कर रहा मॉल का एक स्टाफ आता है और जल्दी से एस्केलेटर को रोक देता है। इसके बाद मॉल के दूसरे स्टाफ भी वहां पहुंच जाते हैं और बड़ी जद्दोजहाद के बाद बच्ची के पैर को एस्केलेटर से बाहर निकाल लेते हैं। जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बच्ची फिलहाल रिकवरी मोड (Recovery Mode) में है।

यहां देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Farhan Safdar (@farhan.safdar.01)

Courtesy: वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @farhan.safdar.01 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है

इस चौंका देने वाली घटना (Escalator Accident) का वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) पर @farhan.safdar.01 नाम की अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 2 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वीडियो देखने के बाद यूजर्स अपनी (Escalator Accident) प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा है, “एस्केलेटर पर चढ़ते समय सावधानी बरतना जरुरी होता है।” वहीं कुछ यूजर्स उस जोकर की तारीफ भी कर रहे हैं, जिसने एस्केलेटर को रोक दिया था, जिसकी वजह से बच्ची की जान बच गई।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 10 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।