UPSC नहीं क्लियर कर पाया बेटा, पिता ने ताने मारते हुए कहा-तुम कहीं के नहीं रहे…

UPSC नहीं क्लियर कर पाया बेटा, पिता ने ताने मारते हुए कहा-तुम कहीं के नहीं रहे…
Published on

Father Son Chats On UPSC Result: एग्जाम में पास होने के लिए प्रत्येक बच्चा मेहनत से पढ़ाई करता है। अब परीक्षा किसी क्लास की हो या फिर हो सिविल परीक्षा, सभी छात्र पास होने के लिए और अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ पढ़ाई करते हैं। देखने वाली बात है कि यूपीएसी (Father Son Chats On UPSC Result) परीक्षामें लाखों बच्चे परीक्षा देते हैं, कोई पहले ही प्रयास में कामयाबी हासिल कर लेता है तो किसी को कई प्रयासों के बाद सफलता हाथ लगती है।

Source-Google Images
Source-Google Images

हालांकि सिविल परीक्षा में पास होना और ना होना आम बात है, लेकिन जब परिवार और दोस्त साथ खड़े हो तो फेल होने के बाद भी उठ खड़े होकर दोबारा परीक्षा देने की हिम्मत मिलती है। क्योंकि सपोर्ट ही किसी भी व्यक्ति की सबसे बड़ी शक्ति होती है। अगर ये ही सपोर्ट परिवार(Father Son Chats On UPSC Result)  से ना मिले तो जाहिर है कि आगे के सपने भी टूटने लगते हैं। अब ऐसा ही एक पोस्ट रेडिट पर वायरल हो रहा है, जहां एक लड़के के UPSC परीक्षा में पास ना होने पर उसके पिता उसे खरी खोटी सुनाते हैं।

UPSC नहीं क्लियर कर पाया बेटा

Father Son Chats On UPSC Result: रेडिट पर वायरल पोस्ट में एक व्हाट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट देखा जा सकता है। जिसमें जब पिता को पता लगता है कि उसका बेटा यूपीएससी के एग्जाम में पास नहीं हो पाया तो वह उसपर तानों की बौछार(Father Son Chats On UPSC Result)  कर देते हैं। वह कहते हैं, 'तुम्हें हमने पहले भी कहा था कि इसमें समय बर्बाद मत करो। अब तुम कहीं के नहीं रहे। घर आओ बात करो, सत्यम का देखो 120 सवाल सही करे हैं'।

रेडिट पर ये पोस्ट anshuwuman ने साझा किया है।

पिता ने तानों की कर दी बौछार

आगे वह लिखते हैं, 'रही बात तुम्हारी तो तुमसे हमें कोई उम्मीद नहीं है और तुम हमकों कुछ न दे पाएगा। आज भी अगर आप ईमानदारी से पढ़ाई करें तो यूपीएससी क्या कोई भी एग्जाम क्लियर कर लेंगे। अभी भी मु्झे 20 मार्क्स का सवाल आता था और तुम्हें सिर्फ 40 का'। आगे वह ताने मारते हुए कहते हैं कि तुम्हारी पढ़ाई (Father Son Chats On UPSC Result) की औकात अब सब दिल्ली से लेकर रिश्तेदार तक समझ गए हैं।

ये स्क्रीनशॉट अब हर जगह वायरल हो रहा है और लोग भी पोस्ट देख अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं (Father Son Chats On UPSC Result) दे रहे हैं। पोस्ट देख कई यूजर्स ने अपनी माता-पिता द्वारा पढ़ाई के प्रेशर का कहानी बताई तो किसी ने बताया कि कैसे वह अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com