बता दें कि राम मंदिर के लिए साल 1989 में डिजाइन तैयार कर लिया गया था। डिजाइन तैयार करने वाले शिल्पकार चंद्रकांत सोमपुरा ने बताया है कि राम मंदिर किस तरह से बनाया जाएगा। राम मंदिर मशहूर नागर शैली के आधार पर बनेगा। उत्तर भारत में नागर शैली प्रसिद्ध है। मंदिर के लिए 50 फीसदी काम पूरा हो चुका है, इसके गुम्बद को अभी डिजाइन किया जा रहा है।