बता दें, रेबीज होने पर सिरदर्द, गले में खराश, जहां काटा है वहां जलन होना, मुंह से लार आना, पानी से डर लगना और दौरे पड़ना जैसे लत्र जैसे लक्षण दिखने लगते है। वहीं अगर आपको कभी कोई कुत्ता काट लेता है तो ऐसे में सबसे घाव को तुरंत साबुन से धो लें। फिर नजदीक के अस्पताल में जाएं और वहां रैबीज का टीका लगवाएं। मालूम हो पहला टीका 24 घंटे के अंदर लेना जरूरी है ।इसके बाद डॉक्टर की सलाह ले बाकी चार टीके लें।