आम जितना खास होता है, उतनी ही खास है फलों की रानी। ये खाने में ज़रा सी खट्टी-मीठी होती है। वहीं फलों का राजा धरती के लोगों को पसंद है तो फलों की रानी को देवताओं का खाना कहा जाता है। इसका नाम भी मैंगो से मिलता-जुलता है। बता दें, इस फल को मैंगोस्टीन (Mangosteen) कहा जाता है, जो थाइलैंड, मलेशिया और सिंगापुर में सबसे ज्यादा पाया जाता है। आपको शायद ये मालूम भी न हो लेकिन ये थाइलैंड का नेशनल फ्रूट है।