जिसे समझ कर खाया पनीर सैंडविच वो निकला कुछ ऐसा कि महिला ने रेस्टोरेंट से मांग लिया 50 लाख मुआवजा

जिसे समझ कर खाया पनीर सैंडविच वो निकला कुछ ऐसा कि महिला ने रेस्टोरेंट से मांग लिया 50 लाख मुआवजा
Published on

आज के दौर में लोगों के पास इतनी सुविधा है कि वह घर बैठे खाना, कपड़े या कोई भी सामान ऑर्डर कर सकते हैं। लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि लोग ऑर्डर करते कुछ और है और आ कुछ और जाता है। अब ऐसा ही हुआ गुजरात के अहमदाबाद में एक महिला के साथ जिसने मंगाया था पनीर सैंडविच लेकिन इसके बदले उसे कुछ ऐसा मिला कि उसने ने रेस्टोरेंट पर ही केस कर दिया।

Source: Google Image
Source: Google Image

पनीर सैंडविच निकला चिकन सैंडविच

दरअसल, अहमदाबाद के चामुंडानगर में एक निराली परमाप नामक महिला ने रेस्टोरेंट से पनीर सैंडविच ऑर्डर किया था, लेकिन उसे चिकन सैंडविच की डिलीवरी मिली। जब उसने थोड़ा सा सैंडविच खाया तो उसे पता चला कि ये वह पनीर नहीं बल्कि चिकन है। जिसके बाद शाकाहारी महिला द्वारा स्वास्थ्य विभाग में इसकी शिकायत की गई और 50 लाख रुपये मुआवजे की भी मांग की।

महिला ने शिकायत में क्या बताया?

नगर निगम के हेल्थ विभाग को दी गई शिकायत में निराली ने कहा कि 3 मई को जब वह साइंस सीटी स्थित अपने ऑफिस में थीं, तब उन्होंने पनीर टिक्का सैंडविच ऑर्डर किया, लेकिन उन्हें नॉनवेज फूड चिकन सैंडविच डिलीवर किया गया। शुरू में निराली को यह समझ नहीं आया कि उन्हें जो डिलीवर हुआ है वह चिकन सैंडविच है।

Source: Google Image
Source: Google Image

निराली ने आगे अपनी शिकायत में बतया कि उन्होंने जब सैंडविच खाना शुरू किया, तब उन्हें पनीर जरूरत से ज्यादा टाइट दिखा। शक होने पर उन्होंने चेक किया तो पता चला कि उन्हें चिकन सैंडविच डिलीवर हुआ है। हालांकि, निराली जब तक यह सब समझ पातीं उससे पहले उन्होंने चिकन सैंडविच का कुछ हिस्सा खा चुकी थी।

रेस्टोरेंट से मांगा 50 लाख का मुआवजा

निराली ने शिकायत में कहा है कि वह शाकाहारी हैं और उसका धर्म उसे नॉनवेज खाने की अनुमति नहीं देता। उन्होंने जीवन में कभी भी नॉनेवेज नहीं खाया है। अब निराली ने रेस्टोरेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील कर 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है। इस घटना को लेकर अहमदाबाद नगर निगम में फूड विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि महिला की तरफ से वेजिटेबल फूड ऑर्डर करने पर नॉनवेज फूड डिलीवर किए जाने की शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। अगर इसमें कोई गलती मिलती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com