Viral Video : " पहले में ...." ,जब सड़क पार करते वक्त हुआ अजगर से सामना , दृश्य को देख रुक गया ट्रैफिक -Viral Video

” पहले में ….” ,जब सड़क पार करते वक्त हुआ अजगर से सामना , दृश्य को देख रुक गया ट्रैफिक -Viral Video

Viral Video

Viral Video : बढ़ते शहरीकरण के चलते जंगल अब सिर्फ नाम के रह गए। अपनी डेवलोपमेन्ट के लिए इंसान धीरे धीरे करके अपनी छाप जंगलो में छोड़ रहा है। जिसके चलते जानवर भी अपने घरो की तलाश में शहरों की ओर जा रहे हैं। जब ट्रैफिक लगने का कारण दूसरी गाड़ी नहीं बल्कि एक विशाल अजगर निकला। दरअसल सोशल मीडिया (Viral Video) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक अजगर अचानक (Viral Video) सड़क पार करता नजर आया जिसे देख कर आस-पास के लोग हैरानी से रुक कर उसे देखने लगे, जिसकी वजह से वहा ट्रैफिक लग गया।

 

यहां देखे वायरल वीडियो

 

Coutesy : वीडियो को @AMAZINGNATURE नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया

वीडियो को @AMAZINGNATURE नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया। आम तौर पर सब को ही सांपो से डर लगता है। अगर सांप दिख भी जाए तो वहा से जल्द से जल्द निकलने की सोचते है और किसी को मदद के लिए बुलाते है। लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां सांप और इंसान (Viral Video) एक ही साथ रहते हैं।

जी बिल्कुल, हम बात कर रहे हैं ब्राजील की जिसे सांपो का द्वीप भी कहा जाता है। बता दे की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जो ब्राजील का ही है जिसमें साफ देखा जा सकता है की एक मोटा और काले रंग का सांप बिना किसी भी परवाह से सड़क पार कर रहा है। सांप को ऐसा करता देख लोगों की गाड़ी खुद-ब-खुद रुक गई। सांप रेंगता (Viral Video) हुआ पहले लेन पार करता हैं फिर डिवाइडर से होता हुआ अगली लें में चला जाता हैं।

लोग हुए हैरान

वीडियो जब शेयर किया गया को वह तेजी से वायरल हो गई। वायरल विडियो (Viral Video) को अब 8.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस दृश्य को देख कर लोगों ने कमेंट करने शुरू कर दिया किसी ने लिखा ” अगर इनके घरों की तरफ बढ़ोगे तो ये तुम्हारे घरों की और बढ़ेंगे। तो किसी ने ये तक लिखा की जंगल को काट कर हाइवे बनाने का नतीजा।अब जब इंसान जंगलों की तरफ जाएंगे तो ये जानवर भी मजबूर होकर इंसानों की बस्ती में आएंगे। इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया (Viral Video) है हमें कमेंट में बताए।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + twelve =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।