Cobra Hides In Scooty : स्कूटी में छिपकर बैठा किंग कोबरा , निकालते ही किया कुछ ऐसा - देखें वायरल वीडियो

स्कूटी में छिपकर बैठा किंग कोबरा , निकालते ही किया कुछ ऐसा – देखें वायरल वीडियो

Cobra hides in scooty

Cobra hides in scooty : सांपो को फिल्मों देख कर डर लगता है। हकीकत में भी अगर सांप दिख जाए तो अच्छे-अच्छो की हालत ख़राब हो जाती है। ये कई बार ऐसी जगह चुप जाते हैं और इन्हें निकालना काफी मुश्किल हो जाता हैं। ये कभी ऐसे कोने में चुप जाते हैं जहां रोशनी नहीं होती तो कई बार ऐसी जगह जो हम सोच भी नहीं सकते। अब जरा सोचिए आप रोज़ (Cobra hides in scooty) की तरह उसी जगह पर बैठे हैं और बाद में जाकर आपको पता चले की वहा एक सांप हैं ऐसे में आपकी क्या हालत होगी ? दरअसल इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं जिसमें कही ओर जगह न मिलने पर सांप वहा खड़ी एक स्कूटी के अंदर ही जाकर (Cobra hides in scooty)  बैठ गया।

 

यहां देखे वायरल वीडियो

  Courtesy : वीडियो को @rajesh_indori_snake_rescuer नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया।

स्कूटी में था सांप

Cobra hides in scooty
Google Images

वायरल वीडियो में एक शख्स वही खड़ी स्कूटी के हेडलाइट (Cobra hides in scooty) से एक कोबरा को बहार निकालता नज़र आ रहा है।बता दे की उस सांप को निकालने के लिए स्नेक कैचर को बुलाया गया। बड़ी मुश्किलों के बाद जैसे-तैसे कोबरा को बाहर निकला गया। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है की स्नेक कैचर ने पहले सांप को उसकी पूंछ से पकड़ा फिर धीरे-धीरे करके एक स्टिक की मदद से स्कूटी में फसे सांप निकाला।

खुद ही को लगा काटने

जब सांप को निकाला जाता है तो वह फुंकारता है और उसके बाद खुद को ही काटने लगता है। हालांकि सांप ने वहा खड़े लोगों पर हमला नहीं किया। वैसे जानवर अपने बचाव में पलट कर काट भी लेते हैं लेकिन स्नेक कैचर सावधानी से काम कर रहा था इसलिए कोबरा सांप ने किसी पर हमला नहीं (Cobra hides in scooty) किया।

 

यूजर्स ने किए कमेंट

बता दे की ये घटना मध्य प्रदेश के इंदौर की है। कोबरा को रेस्क्यू करने वाले शख्स का नाम राजेश है। वीडियो को अब तक 1.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और 27 हजार लोगों ने इसे लाइक किया। वीडियो को देखने बाद लोगों ने अलग-अलग तरह के कमेंट (Cobra hides in scooty) करने शुरू कर दिए। किसी ने लिखा ‘ नाग देवता का आशीर्वाद’ तो किसी यूजर ने लिखा की शायद ये स्कूटी का नया फीचर है तो किसी ने मजाक में ये भी कहा की ,लगता है स्कूटी के साथ सांप फ्री मिला है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 9 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।