10वीं कक्षा 10 बार फेल! 11वें प्रयास में हुआ पास तो ढोल-नगाड़े बजाकर गांव वालों ने मनाया जश्न - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

10वीं कक्षा 10 बार फेल! 11वें प्रयास में हुआ पास तो ढोल-नगाड़े बजाकर गांव वालों ने मनाया जश्न

Maharashtra man passes Class 10 exams

Maharashtra man passes Class 10 exams: किसी भी परीक्षा में पास होने से बड़ा सुख कुछ कोई नहीं होता है और ये सुख उस समय दोगुना हो जाता है जब आप एक बार एग्जाम में फेल हो चुके हो। लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आई है जहां एक शख्स ने जब अपनी 10वीं की परीक्षा पास की तो पूरा गांव ही उसे बधाई ((Maharashtra man passes Class 10 exams)) देने के लिए आ गया। क्योंकि शख्स ने 1 या 2 बार नहीं बल्कि 11वें प्रयास में 10वीं कक्षा पास की थी।

Maharashtra man passes Class 10 exams
Source-Google Images

10वीं क्लास 10 बार फेल!

दरअसल, महाराष्ट्र के बीड के कृष्णा नामदेव मुंडे ने दृढ़ संकल्प की मिसाल पेश (Maharashtra man passes Class 10 exams) करते हुए पास होकर दिखाया है। वह 2014-15 से दसवीं कक्षा में पास होने के लिए मेहनत कर रहे थे लेकिन हमेशा फेल हो जाते। पर अब जाकर उन्हें उनकी मेहनत का फल मिला है। इसलिए ही उनके परिवार के साथ ही पूरे गांव के लोग उनकी खुशी को हिस्सा बनने के लिए मौजूद रहें। ये ही नहीं बल्कि ढोल-नगाड़ों के साथ ये जश्न मनाया गया है।

Maharashtra man passes Class 10 exams
Source-Google Images

दृढ़ संकल्प से पास की परीक्षा

Maharashtra man passes Class 10 exams: एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कृष्ण नामदेव के पिता ने बताया कि वह कई सालों से फेल हो रहा था लेकिन मैं फीस जमा करता रहा, क्योंकि मैं उसे हर अवसर देना चाहता था”। कृष्ण के पिता का कहना था कि कुछ भी हो उनके बेटे को 10वीं पास करनी होगी। पिता की जिद और बेटे के दृढ़ संकल्प ने 27 मई को घोषित हुए रिजल्ट में कृष्ण (Maharashtra man passes Class 10 exams) के नाम के आगे पास लिखावा ही दिया।

Maharashtra man passes Class 10 exams
Source-Google Images

बता दें, कृष्णा परली तालुका के रत्नेश्वर स्कूल के छात्र हैं। कृष्णा पहले इतिहास विषय में असफल (Maharashtra man passes Class 10 exams) रहे थे, लेकिन इस बार उन्होंने अपने सभी विषय पास कर लिए। उनकी यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत जीत का प्रतीक है, बल्कि दृढ़ता की शक्ति और अपने सपनों को कभी न छोड़ने के महत्व का भी प्रमाण है।

महाराष्ट्र बोर्ड के रिजल्ट घोषित

मालूम हो, महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने 27 मई को SSC (कक्षा 10) के परिणाम घोषित (Maharashtra man passes Class 10 exams) किए, जिसमें 95.81 प्रतिशत छात्र परीक्षा में सफल हुए। छात्राओं ने लड़कों से 2.56 प्रतिशत ज्याद नंबर हासिल कर बाजी मार ली। 2023 में, लड़कियों ने 95.87 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत प्राप्त किया, जबकि लड़कों ने 92.05 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत प्राप्त किया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 16 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।