पानी में बहते दोस्त को शख्स ने जान जोखिम में डालकर बचाया, यूजर्स ने कि हिम्मत की तारीफ

पानी में बहते दोस्त को शख्स ने जान जोखिम में डालकर बचाया, यूजर्स ने कि हिम्मत की तारीफ
Published on

Man Saves Friend's Life: दुनिया में हम जब आते हैं तभी कई रिश्तों से जुड़ जाते हैं, जैसे-माता-पिता, भाई, बहन आदि। लेकिन एक रिश्ता जो हम खुद बनाते हैं वह होती है दोस्ती। हम अपनी समझ और पसंद के हिसाब से दोस्तों को अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा बनाते हैं। दोस्ती पर कई फिल्में भी बनी है जिसमें एक दोस्त अपने दूसरे (Man Saves Friend's Life) दोस्त के लिए सब कुछ कर गुजरने को तैयार रहता है।

ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स, नहर के तेज बहाव (Man Saves Friend's Life) में बह रहे दोस्त को अपनी जान जोखिम में डालकर बचाता है।

पानी में बहते दोस्त को बचाया

ये वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर शेयर किया गया है। जिसमें देखा जा सकता है एक आदमी ब्रिक्स पर लेटा हुआ है और उसके हाथ में मौजूद (Man Saves Friend's Life) एक कपड़ा नहर में है। तभी पीछे से एक व्यक्ति बहते हुए आता है और उस कपड़े को पकड़ लेता है। जिसके बाद ऊपर बैठा शख्स अपनी ताकत और सूझबूझ के साथ उस ऊपर खींचने की कोशिश करने लगता है।

Man Saves Friend's Life: पानी में बहता शख्स भी हिम्मत दिखाता है और अपनी पूरी जान से ऊपर आने की कोशिश करता है। जिसके बाद ब्रिक्स पर बैठा शख्स खड़े होकर उसे ऊपर की ओर खींच लेता है और उसकी जान बच जाती है। देखने वाली बात है कि अगर शख्स का जरा सा भी बैलेंस बिगड़ (Man Saves Friend's Life) जाता तो वह भी शायद पानी में गिर सकता था।

ये वीडियो @TheFigen_ ने एक्स पर शेयर की है।

लोगों ने कि हिम्मत की तारीफ

एक्स पर ये वीडियो @TheFigen_ ने शेयर किया है। 32 सेकंड के रील को अभी तक 14 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। जबकि 1 लाख 29 हजार लोगों ने इसे लाइक (Man Saves Friend's Life) किया है। इन दोनों ने दोस्ती की मिसाल पेश की है। जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'इस शख्स में छोटी सी उम्र में बहुत ज्यादा हिम्मत है'। वहीं, अन्य शख्स ने लिखा, 'ये लड़का महान हैं'।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com