इन देशों में आता है सबसे ज्यादा भूकंप, अभी तक कई लोग गंवा चुके है अपनी जान

इन देशों में आता है सबसे ज्यादा भूकंप, अभी तक कई लोग गंवा चुके है अपनी जान
Published on
<strong>देश-दुनिया में पिछले कई सालों में कई भूकंप आए हैं। इनमें से कुछ भूकंपों ने भयंकर तबाही भी मचाई है।</strong>
देश-दुनिया में पिछले कई सालों में कई भूकंप आए हैं। इनमें से कुछ भूकंपों ने भयंकर तबाही भी मचाई है।
<strong>ऐसे में कुछ देश ऐसे भी है जहां सबसे ज्यादा भूकंप आते है, यहां के लोग इनके आदी भी हो गए है। आइए नजर डालते है ऐसे कुछ देशों पर।</strong>
ऐसे में कुछ देश ऐसे भी है जहां सबसे ज्यादा भूकंप आते है, यहां के लोग इनके आदी भी हो गए है। आइए नजर डालते है ऐसे कुछ देशों पर।
 <strong>इस लिस्ट में पहला नंबर जापान का है। जहां हर साल कई भूकंप आते है जबकि कुछ भूकंप तो ऐसे भी होते है जो महसूस ही नहीं होते है।</strong>
इस लिस्ट में पहला नंबर जापान का है। जहां हर साल कई भूकंप आते है जबकि कुछ भूकंप तो ऐसे भी होते है जो महसूस ही नहीं होते है।
<strong>इसके बाद इंडोनेशिया का नंबर आता है, यहां ज्वालामुखी फटने की घटनाएं भी ज्यादा होती हैं।</strong>
इसके बाद इंडोनेशिया का नंबर आता है, यहां ज्वालामुखी फटने की घटनाएं भी ज्यादा होती हैं।
<strong>चीन भी इस लिस्ट से अछूता नहीं रहा है। साल 2008 में चीन में आए भूकंप में करीब 87 हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।</strong>
चीन भी इस लिस्ट से अछूता नहीं रहा है। साल 2008 में चीन में आए भूकंप में करीब 87 हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।
 <strong>इसके अलावा, फिलीपींस, ईरान, तुर्किए, पेरु, नेपाल और अफगानिस्तान जैसे देशों में भूकंप आते रहते हैं।</strong>
इसके अलावा, फिलीपींस, ईरान, तुर्किए, पेरु, नेपाल और अफगानिस्तान जैसे देशों में भूकंप आते रहते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com