Musician Playing Sitar On IPad : Musician ने Ipad पर बजाई सितार की धुन, सुनकर इंप्रेस हुए आनंद महिंद्रा ने दिया अपना रिएक्शन

Musician ने Ipad पर बजाई सितार की धुन, सुनकर इंप्रेस हुए आनंद महिंद्रा ने दिया अपना रिएक्शन

Musician Playing sitar on iPad

Musician Playing sitar on iPad : एक बार फिर आनंद महिंद्रा नाम के मशहूर बिजनेसमैन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो लोगों से खूब सुर्खियां बटोर रहा है और उन्हें खूब पसंद भी आ रहा है। हाल ही में पोस्ट किए गए वीडियो में आनंद महिंद्रा एक म्यूजिशियन से बहुत इम्प्रेस हो गए है। इस वायरल वीडियो में ऐसा क्या है जिसे देखकर ना सिर्फ आनंद महिंद्रा बल्कि जो भी इस वीडियो (Musician Playing sitar on iPad) को देख रहा है वो सिर्फ तारीफ़ ही कर रहा है। आइए अब आपको दिखते है ये वायरल वीडियो

यहां देखें वायरल वीडियो

Courtsey : वायरल वीडियो को एक्स पर @anandmahindra नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

वीडियो में महेश राघवन नाम के एक म्यूजिशियन (Musician Playing sitar on iPad) को आईपैड पर संगीत का एक अनोखा रूप बजाते हुए दिखाया गया है। आनंद महिंद्रा संगीत से इतने इंप्रेस हुए कि वह महेश राघवन की प्रतिभा की प्रशंसा करने से खुद को नहीं रोक सके। इससे यह साफ़ है कि इस स्पेशल म्यूजिक (Musician Playing sitar on iPad) के वर्जन ने ऑनलाइन कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

लोगों ने दिए अपने रिएक्शन

Musician Playing sitar on iPad
Musician Playing sitar on iPad

बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने अपने X के सोशल मीडिया (Musician Playing sitar on iPad) अकाउंट @anandmahindra पर संगीतकार महेश राघवन का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो को कैप्शन देते हुए उन्होनें लिखा- ‘ मुझे नहीं पता कि मैं ऐसी दुनिया के लिए तैयार हूं या नहीं, जहां पूरे ऑर्केस्ट्रा में संगीतकार शामिल हो सकते हैं, सिर्फ आईपैड पर अपना वाद्य यंत्र बजा सकते हैं, लेकिन मुझे मानना पड़ेगा कि मैं महेश राघवन की प्रतिभा से बेहद प्रभावित हूं, जिनकी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है।

यह साफ है कि वह अपनी ‘डिवाइस’ से शानदार संगीत (Musician Playing sitar on iPad) निकालने में सक्षम हैं। ऐसा लगता है कि भारतीयों में नई तकनीक तक जाने और आत्मसात करने की क्षमता है।’ 2 मिनट नौ सेकंड के इस वायरल वीडियो को अब तक 5,00,000 से अधिक लोगों ने देखा है और 8,000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। संगीत (Musician Playing sitar on iPad) बनाने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करने में राघवन के कौशल से प्रभावित होकर लोग पोस्ट पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते भी नज़र आ रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 4 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।