देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ अजीबोगरीब वीडियो देखने को मिलती है वहीं कई बार ऐसी वीडियो भी सामने आती है जो लोगों का दिल जीत लेती है। अब ऐसी ही एक प्यारी सी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें एक बुजूर्ग की मासूमियत को देखा जा सकता है जो अपनी पोती की फोटो खिंच रहे हैं।
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर Minahil नाम की लड़की द्वारा पिछले महीने पोस्ट किया गया था। वीडियो में मिनाहिल अपने दादा से उसकी तस्वीर लेने के लिए कहती है। लेकिन दादा जी शायद स्मार्टफोन को अच्छे से चलाना नहीं जानते थे जिस कारण वह मासूमियत से पूछते है कि "क्या यह वह बटन है जिसे क्लिक करना है?" वहीं आगे वीडियो में दादा जी मिनाहिल को फोटो के लिए पोज देने का तरीका बताते हैं और उसे कांटों से बचने के लिए सावधान करते हुए पास के फूलों को धीरे से छूने के लिए कहते हैं।
ये वीडियो @_minahilhuma_ नाम की लड़की ने साझा किया है।
यही नहीं आगे क्लिप में फोटो सेशन के बीच दादा जी देखते है कि फ्रंट कैमरा चालू है, जब वह बड़े प्यार से कहते हैं "यहां मेरा चेहरा दिखाई दे रहा है"। इसके बाद मिनाहिल तुरंत पीछे के कैमरे पर स्विच करती है, जिससे उसके दादाजी को सही शॉट लेने में मदद मिलती है। वीडियो दादा और पोती की एक दिल छू लेने वाली सेल्फी के साथ खत्म होता है, अब इस अनमोल पल की खींची गई फोटो को देख लोग भी अपना दिल हार बैठे हैं।
वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं इस मासूमियत भरे वीडियो को देख लोग भी अपनी प्रतिक्रियाएं देने से नहीं रुक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, मैं सिर्फ एक ही बात सुनी 'फूल को पकड़ो' 'कांटा न लगाना'। दूसरे ने कहा, "अल्लाह हमारे बुजुर्गों को सलामत रखे।"