देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
पानीपुरी नाम सुनकर मुंह में पानी आ ही जाता है। यह भारतीयों का सबसे पसंदीदा स्ट्रीट फूड है जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ काफी सस्ता भी होता है। आमतौर पर पानीपुरी का दाम 10 रुपए से लेकर 60 रुपए तक होता है तो वही महंगे आउटलेट में इसका दाम 100 रुपए तक पहुंच जाता है। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट वायरल हो रही है, जिसे देख लोगों का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया है।
दरअसल, शुगर कॉस्मेटिक के को-फाउंडर और सीईओ कौशिल मुख़र्जी ने यह फोटो एक्स पर अपलोड की हैं। ये फोटो मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट पर एक फ़ूड काउंटर की है। जहां के स्नैक्स का प्राइस देख आपकी भी आंखें खुली रह जाएगी।
ये पोस्ट @kaushikmkj ने शेयर किया है।
बता दें, फोटो में तीन फेमस स्ट्रीट फूड आइटम – पानीपुरी, दही पुरी, और सेव पुरी को देखा जा सकता है, जो 333 रुपये प्रति प्लेट है। यहां दामों से भी ज्यादा चौंकेन वाला है क्वांटिटी क्योंकि 333 रुपये में आपको केवल 8 गोलगप्पे दिए जाएंगे। कौशिक मुखर्जी ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा ' सीएसआईऐ मुंबई हवाई अड्डे पर फ़ूड स्टाल के लिए रियल एस्टेट महंगा है, लेकिन मुझे नहीं पता था यह इतना ज्यादा है' ।
दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक कई बार ऐसे किस्से सामने आ चुके है जहां मुंबई एयरपोर्ट पर बिक रहे खाने के दाम आसमान छू रहे होते हैं। इसी के बीच एक बार एक यात्री को 2 समोसे ,1 कप चाय और पानी की एक बोतल पर कुल 490 रूपए का बिल देना पड़ा था। तो वहीं एक बार 1 डोसा और छाछ की कीमत 600 से 620 रुपये थी।
कौशिक मुख़र्जी ने जब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया तो कमेंट सेक्शन में जैसे पानीपुरी के दीवानों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। कुछ लोगों ने इस पर अपनी टिप्पणियां करनी शुरू कर दी 'अंत में उस आखिरी सुखी पूरी का दाम बढ़ गया' एक अन्य यूजर ने टांग खीचते हुए बोले, ' ज़रूर यह इम्पोर्टेड होंगे' तो वही एक यूजर ने बॉलीवुड हिट मूवी 3 इडियट्स के एक प्रसिद्ध डायलॉग को याद दिलाते हुए लिखा ' पनीर तो कुछ दिनों में सुनार की दुकान में मिलेगा' । यह पोस्ट देखने के बाद कई यूजर इस सोच में पड़ गए की पानीपुरी इतनी महंगी क्यों है? इसी के बीच कई यूजर ऐसे भी थे जिनके अनुसार आमतौर पर महंगे रेस्टोरेंट्स जब 100 और 200 में बेचते है तो एयरपोर्ट पर इतनी महंगाई आम बात होनी चाहिए।