Irish Women In Saree : खूबसूरती के दीवाने हुए लोग... आइरिश महिला ने किया साड़ी पहन कर डांस , वायरल हुआ वीडियो

खूबसूरती के दीवाने हुए लोग… आइरिश महिला ने किया साड़ी पहन कर डांस , वायरल हुआ वीडियो

Irish women in saree

Irish women in saree : सोशल मीडिया परआए दिन ऐसे सामनेआते हैं जिसमें भारत की खूबसूरती देखने को मिलती है। इस वक्त बाहरी देश भारत की संस्कृति से काफी प्रभावित है और कोई किसी न किसी तरह से इस से जुड़ने के बहाने ढूंढ़ते है। तो वही यहां का पहनावा भी बाहरी देशों को बहुत भा रहा है। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय नहीं बल्कि आयरिश महिला साड़ी (Irish women in saree) पहने हुए दिख रही है।

यहां देखे वायरल वीडियो

Couetesy : वीडियो को @theboydshahhome नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया

 

वैसे तो कई डांस परफॉरमेंस से जुड़े वीडियो वायरल होते है, लेकिन ये वाला थोड़ा अलग है। दरअसल किसी शादी समारोह के दौरान एक आयरिश महिला डांस कर रही है। जिसमें उसने कोई वेस्टर्न ड्रेस नहीं बल्कि इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस – साड़ी को चुना। बता दे की वीडियो में साड़ी पहने हुए डांस करती महिला का नाम कैरी शाह है। वायरल वीडियो को @theboydshahhome नाम के अकाउंट से सोशल (Irish women in saree) मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया। वीडियो को पोस्ट करके उन्होंने बताया की वे शादी करके एक बंगाली घर में आई है।

भतीजे की शादी में डांस

बॉयड ने वीडियो को एक कैप्शन के साथ शेयर किया जिसमें लिखा था -“आज में मेरे पास पोस्ट करने के लिए कुछ अलग है , इस बार कोई घरेलू कंटेंट नहीं नहीं है अपने भतीजे की शादी को इंजॉय कर रहे हैं इसी के साथ मेने अपनी भतीजियों के साथ मेहँदी में खूब डांस किया। ” कई लोग ये सब देख कर थोड़े कंफ्यूज हो गए जिसको हटाने को के लिए महिला ने ये बताया की उसकी शादी दरअसल (Irish women in saree) एक बंगाली परिवार में हुई है।

बटोरी तारीफें

(Irish women in saree)

वीडियो में डांस करती महिला के मूव्स देख कर लोग दीवाने हो गए और जमकर तारीफें करने लगें। सबकी आखें उस महिला पर ही टिक गई। डांस के साथ साथ महिला की खूबसूरती की भी तारीफ हुई जिसके बाद लोगों कमेंट करने शुरू कर दिए। किसी ने लिखा की कैरी आप बेहद ही सुन्दर लग रही हैं। दूर यूजर ने लिखा की आप इस नीली साड़ी में बेहद (Irish women in saree) खूबसूरत लग रही है। वीडियो के डालते वह तेज़ी से वायरल हो गई , जिसे अब तक 1 लोगों ने देखा और उसे तक़रीबन 15000 लाइक भी मिले। इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है हमे कमेंट कर बताए।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + 16 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।