छात्रों की सेहत से खिलवाड़ ! IIT रुड़की के कैंटीन में सब्जी की कढाई-कूकर में कूदते दिखे चूहे, वीडियो हुआ वायरल

छात्रों की सेहत से खिलवाड़ ! IIT रुड़की के कैंटीन में सब्जी की कढाई-कूकर में कूदते दिखे चूहे, वीडियो हुआ वायरल
Published on

IIT रुड़की किसी ना किसी मामले को लेकर विवादों के घेरे में बना रहता है। एक बार फिर आइआईटी संस्थान बड़ी लापरवाही के कारण चर्चा का विषय बन चुका है। दरअसल, IIT रुड़की के राधा-कृष्ण भवन की मेस में खाने के सामान में चूहे मिले हैं। यहीं खाना छात्रों के लिए बनाया गया था, जिसमें चूहे निकले। कढ़ाई, चावल, राशन आदि में चूहे दिखाई दिए। इसी को लेकर जब छात्रों ने ये देखा तो हंगामा शुरू हो गया। इसकी फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

खाने में चूहे दिखने के बाद बनाई वीडियो

दरअसल, आईआईटी रुड़की के राधा-कृष्ण भवन की मेस में दोपहर का खाना बना हुआ था। हर दिन की तरह वहां छात्र खाना खाने के लिए मेस में पहुंचे। वहीं, कुछ छात्र किचन की तरफ जा पहुंचे तो तब उन्होंने देखा कि जिस कढ़ाई में सब्जी बनी, उसमें दो चूहे कूद रहे हैं। इतना ही नहीं, छात्रों ने अंदर जाकर देखा तो जिस प्रेशर कूकर में चावल तैयार होना था, उसमें भी चूहा गोते लगा रहा था। जिसकी वीडियो उन्होंने बना ली और मौके पर बाकी छात्रों को भी बुला लिया गया। इस मामले के बाद 400 से ज्यादा छात्रों को भूखा भी रहना पड़ गया।

छात्रों ने संस्थान के खिलाफ जमकर किया हंगामा

वहीं, किचन में रखी अन्य सामग्री में भी चूहे मिले। जिसे देखकर चूहे भी दंग रह गए। इसी को लेकर छात्रों का कहना था कि उन्होंने चूहों वाला खाना खिलाया जा रहा है। ऐसे में छात्रों ने मौके पर हंगामा कर दिया। देशभर का जाना माना संस्थान होने के बाद भी यहां साफ-सफाई नहीं रखी जाती है। इससे किचन में चूहे छात्रों का खाना खा रहे हैं, जिससे छात्र बीमार पड़ सकते हैं। जिसके चलते छात्रों ने संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। मेस के कर्मचारियों के साथ भी छात्रों की बहस हो गई। मामला बढ़ता देख मेस के कर्मचारी ने छात्रों को समझाया लेकिन छात्रों ने किसी की एक नहीं सुनी। उन्होंने इसके खिलाफ जमकर हंगामा किया।

मेस में बना ये खाना 400 से ज्यादा छात्रों के लिए बना हुआ था। चूहा दिखने के बाद इस खाने को किसी ने हाथ नहीं लगाया इतना ही नहीं, जो छात्र खाना खा भी चुके थे उन्होंने उल्टी कर दी। इस मामले के बाद पूरे संस्थान में हड़कंप का माहौल बन गया।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com