जो भी लोग तोता पालते हैं उसे हमारे देश में सबसे पहले 'राम राम' बोलना सिखाते हैं। तोते का नाम उन पशु-पक्षियों में शुमार है जो इंसानों के साथ न केवल घुल-मिल जाते हैं बल्कि वह जल्दी सीखने की कला में भी माहिर होते हैं। लेकिन ब्राजील में ड्रग डीलर्स ने तोते की इस खूबी का कुछ अलग ही उपयोग करना सीख लिया। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पुलिस ने एक तोते को हिरासत में ले लिया है।
हाल ही में ब्राजील पुलिस एक ड्रग डीलर के यहां पर छापा मारने गई। लेकिन जैसे ही पुलिस वहां पहुंची तो बाहर टंगा हुआ तोता चिल्लाने लगा। मम्मा पुलिस,मम्मा पुलिस। जाहिर सी बात है कि तोते को इसी चीज की ट्रेनिंग दी गई होगी तभी वह पुलिस के वहां पहुंचने पर चिल्लाने लगा।
बहरहाल पुलिस ने एक तोते को गिरफ्तार कर लिया है। उसे Teresina चिडिय़ाघर में रखा गया है। बता दें कि पुलिस ने जिस जगह पर छापा मारा है वह ड्रग तस्करी का धंधा एक महिला के द्वारा चलाया जाता है। इससे पहले भी ये महिला दो बार ड्रग डीलिंग के दौरान अरेस्ट कर चुकी है। पुलिस ने महिला के पति एडवन को गिरफ्ता किया है उसके पास कोकेन के 4 पैकेट मिले हैं।
साल 2010 में भी इसी से मिलती-जुलती एक घटना हो चुकी है। कोलंबिया की पुलिस ड्रग डीलर्स के अड्डे पर छापेमारी करने मौके पर गई थी। तब वहां भी मौजूद तोता रन रन चिल्लाने लगा था।