Cake काटने के लिए Restaurant ने ले लिए हजारों रुपये, कहा- केक काटने में लगी मेहनत

Cake काटने के लिए Restaurant ने ले लिए हजारों रुपये, कहा- केक काटने में लगी मेहनत
Published on
बर्थडे का दिन लोगों के लिए स्पेशल होता है, ऐसे में इस और खास बनाने के लिए लोग अपने फेवरिट पर्सन के साथ बाहर जाकर इसे सेलिब्रिट करते है। लेकिन कई बार इस दिन लोगों के साथ कुछ ऐसा भी हो जाता है कि वे इसे कभी भूल ही नहीं पाते है। अब ऐसा ही हुआ फैबियो ब्रेगोलाटो नामक एक शख्स के साथ, जिसने बर्थडे सेलिब्रेशन में मेहमानों को बुलाया। सभी ने जमकर पार्टी की, केक खाया, मजाक किया लेकिन जब शख्स के पास बिल आता है तो उसके गुस्से का कोई हिसाब नहीं रहता है।
दरअसल, इटली के रहने वाले फैबियो ब्रेगोलाटो नामक एक शख्स का जन्मदिन था। जिसे मनाने के लिए वे पिनो टोरिनीज़ में एक अज्ञात पिज़्ज़ेरिया में गए थे। क्योंकि ये रेस्‍टोरेंट मिठाइयां नहीं परोसता, इसलिए ब्रेगोलाटो ने बाहर से केक और मिठाइयां मंगवाईं। जिसके बाद उसने वेटर को केक काटकर 9 मेहमानों में परोस देने के लिए कहा लेकिन हद तब हो गई जब युवक के पास रेस्टोरेंट का बिल आता है। क्योंकि रेस्टोरेंट ने सिर्फ केक काटने के लिए 16 डॉलर यानी 1300 रुपये वसूल लिए।
बता दें, ब्रेगोलाटो ने सोशल मीडिया पर बिल शेयर करते हुए लिखा, हम 10 लोग थे। उन्होंने हमें शानदार पिज्‍जा खिलाया। लेकिन सिर्फ केक काटने के लिए 16 डॉलर यानी 1300 रुपये वसूल लिए। अपने 40 साल की जिंदगी में हमने बहुत रेस्‍टोरेंट में पिज्‍जा खाया, लेकिन कहीं नहीं देखा कि इस तरह शुल्‍क वसूला जाता हो। वहीं बिल की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल होने के बाद लोगों ने भी रेस्टोरेंट पर सवाल उठाए। वहीं, रेस्टोरेंट ने ब्रेगोलैटो का यह दावा गलत है कि उन्‍होंने स्‍टोर से खरीदे गए फूड के बारे में समय से पहले हमें बताया था। अगर वे पहले बताते तो हम उन्‍हें शुल्‍क के बारे में भी उन्‍हें जानकारी दी जाती।
इसके आलवा रेस्टोरेंट ने ब्रेगोलाटो पर ही तंज कसते हुए कहा कि केक काफी छोटा था और उसे 10 लोगों को परोसने के लिए काटने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ी। वेट्रेस केक को रसोई में ले गई और काफी कोश‍िश के बाद 10 स्लाइस काटे। छोटे हिस्से के बावजूद ग्राहक पर अच्छा प्रभाव डालने के लिए उसने उन्हें प्लेट में बहुत अच्छी तरह से सजाया। वहीं सजाने और मेज पर परोसने के बीच, उसने 25 मिनट बिताए। हालांकि लोगों को रेस्टोरेंट का ये जवाब ज्यादा पसंद नहीं आया है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com