Sam Altman: OPEN AI में वापसी, माइक्रोसॉफ्ट के नए मिशन में होंगे शामिल

Sam Altman: OPEN AI में वापसी, माइक्रोसॉफ्ट के नए मिशन में होंगे शामिल
Published on

माइक्रोसॉफ्ट के SEO सत्या नडेला ने इसकी पुष्टि भी की कि सैम ने माइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन कर लिया है और वे एक नई AI रिसर्च टीम को लीड करेंगे। अब OPEN AI में Sam Altman की वापसी होने जा रही है। खुद सैम ने एक पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की है। पिछले सप्ताह ही Sam Altman को OPEN AI से निकाल दिया गया था उसके बाद सैम के माइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन करने की खबर आई।

  • OPEN AI में Sam Altman की वापसी
  •  Altman को OPEN AI से निकाल दिया गया
  • सैम ने X पे एक पोस्ट के जरिये खबर दी

सैम ने X पे एक पोस्ट के जरिये ये खबर दी, ऑल्टमैन ने वापसी पर क्या कहा, मुझे ओपनएआई पसंद है और पिछले कुछ दिनों में मैंने जो कुछ भी किया है वह इस टीम और इसके मिशन को एकजुट रखने की सेवा में है। जब मैंने रविवार की शाम को माइक्रोसॉफ्ट में शामिल होने का फैसला किया, तो यह स्पष्ट था कि यह मेरे और टीम के लिए सबसे अच्छा रास्ता था। अब मैं नए बोर्ड और सत्या के समर्थन के साथ ओपनाई में लौटने और माइक्रोसॉफ्ट के साथ हमारी मजबूत साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं।

सोशल मीडिया पर बनने मीम्स

सोशल मीडिया उसेर्स ने इस खबर का स्वागत किया और इस पर मीम्स बनाईं। इस खबर ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है और लोग इसे एक नए दौर की शुरुआत मान रहे हैं, जहां सैम ऑल्टमैन ने ओपनआई के साथ मिलकर एक नये उच्च स्तर की दिशा में कदम बढ़ाने का ऐलान किया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com