बता दें, वीडियो को पोस्ट करते हुए यूजर ने चमकती डॉल्फिन का रहस्य भी बता दिया है। यूजर लिखता है-"पानी में चमकती डॉल्फिन यह चमक अक्सर पानी में शैवाल के कारण होती है, जो ज्वार या भाटा, या नाव, मछली, या यहाँ तक कि पानी में चलती एक उंगली की गति से धकेले जाने पर एक चमक छोड़ती हैं"। इस कारण से समुंद्र में तैरते हुए ये डॉल्फिन इतना चमक रही थी। हालांकि इस वीडियो ने सभी का मन मोह लिया है।