Florida में दिखी चमकने वाली Dolphin! चमकती डॉल्फिन की खूबसूरती देख आप भी नहीं हटा पाएंगे नजर…

Florida में दिखी चमकने वाली Dolphin! चमकती डॉल्फिन की खूबसूरती देख आप भी नहीं हटा पाएंगे नजर…
Published on
समुंद्र जितना विशाल है उतना ही खूबसूरत भी। व्हेल, डॉल्फिन, शर्क, कच्छुएं और ना जाने कितने खूबसूरत जीव समुंद्र में रह रहे हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो भी सामने आया है जहां पर एक डॉल्फिन पानी में चमक रही है। इस चमकती डॉल्फिन को देख कोई भी अपनीं आंखे यहां से हटाने के बारे में सोच भी नहीं सकता था। ये वीडियो देख आप भी कहेंगे 'कितना खूबसूरत नजारा है'।
बता दें, चमकती हुई डॉल्फिन की वीडियो @SBJ_SENIOR ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है। ये वीडियो संयुक्त राज्य अमेरिका के राज्य फ्लोरिडा की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शाम का समय है ऐसे में एक चमकती हुई डॉल्फिन अपनी मस्ती में पानी में तैर रही है, वहीं दूर जाने तक भी उसकी चमक कम नहीं होती और बस बढ़ती ही जाती है। वहीं डॉल्फिन के आस-पास का पानी भी उसकी चमक में रंग जाता है। ऐसे में आप सोच रहे होंगे की आखिर एक चमकती हुई डॉल्फिन कैसे हो सकती है? क्या ये कोई चमत्कार है या फिर इसके पीछे कुछ और राज है?
बता दें, वीडियो को पोस्ट करते हुए यूजर ने चमकती डॉल्फिन का रहस्य भी बता दिया है। यूजर लिखता है-"पानी में चमकती डॉल्फिन यह चमक अक्सर पानी में शैवाल के कारण होती है, जो ज्वार या भाटा, या नाव, मछली, या यहाँ तक कि पानी में चलती एक उंगली की गति से धकेले जाने पर एक चमक छोड़ती हैं"। इस कारण से समुंद्र में तैरते हुए ये डॉल्फिन इतना चमक रही थी। हालांकि इस वीडियो ने सभी का मन मोह लिया है।
बता दें, इससे पहले भी एक रहस्यमयी गुलाबी डॉल्फिन का वीडियो काफी वायरल हुआ था। गुलाबी डॉल्फिन को देखकर हर कोई हैरान था। क्योंकि ऐसी डॉल्फिन तो केवल कॉर्टून में ही लोगों ने देखी थी। वायरल हुई वीडियो में देखा जा सकता था कि एक गुलाबी रंग की डॉल्फिन अपने चिरपरिचित डॉल्फिन्स के साथ पानी में गोते लगा रही थी।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com