उदयपुर से करीब ठीक 25 किलोमिटर दूर स्थित शिवालिका डैम, सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो रहा हैं। अरावली की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बना हुआ शिवालिका डैम और यहां से चलने वाला झरना इन दिनों लोगों के लिए आकर्षण केन्द्र बना हुआ है। बता दें, शिवालिका डैम उदयपुर पिंडवाड़ा हाईवे रोड़ पर उदयपुर से ठीक 25 किलोमिटर दूर मौजूद है। वहीं इससे आगे आपको भादवे का गुड़ा गांव से करीब एक किलोमीटर की ट्रेकिंग का रास्ता तय करना होगा, इसके बाद आप शिवालिका डैम पहुंच जाएंगे। ये भी बता दें कि इस बीच आपको डैम से आती हुई नदी में से चल कर जाना होगा। जो आपको एक शांति का एहसास देगी।