‘मुझसे दोस्ती कर लो…’लिफ्ट देने के बाद शख्स ने महिला सोलो ट्रैवलर से की ऐसी हरकत, वीडियो देख आग बबूला हुए लोग

‘मुझसे दोस्ती कर लो…’लिफ्ट देने के बाद शख्स ने महिला सोलो ट्रैवलर से की ऐसी हरकत, वीडियो देख आग बबूला हुए लोग
Published on

Saraswathi Iyer Viral Lift Video: सोलो ट्रैवलिंग का ट्रेंड आज के समय में काफी बढ़ रहा है। लोग ट्रैवलिंग के लिए नई-नई लोकेशन पर जाते हैं और अपना एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। लेकिन देखा गया है कि लड़कों से ज्यादा लड़कियों को अकेले घूमने में ज्यादा दिक्कत होती है। क्योंकि उन्हें अपनी सेफ्टी का भी ध्यान रखना होता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक सोलो ट्रैवलर कहीं जाने के लिए किसी शख्स से लिफ्ट लेती है। लेकिन उसके बाद जो उसके साथ होता है वह किसी बुरे(Saraswathi Iyer Viral Lift Video)  सपने से कम नहीं होता।

Source-Pexels
Source-Pexels

सोलो ट्रेवलर को दोस्ती के लिए पूछा

दरअसल, सरस्वती अय्यर नामक एक सोलो ट्रैवलर काफी (Saraswathi Iyer Viral Lift Video) फेमस हैं। हाल ही में उनके साथ हुई घटना को उन्होंने साझा किया है। वह कोल्हापुर को पुणे से जोड़ने वाली सड़क पर यात्रा के दौरान एक आदमी से लिफ्ट लेती है। ट्रैवलर के मुताबकि, गाड़ी में बैठने के कुछ ही समय बाद उस आदमी ने उनके साथ व्यवहार (Saraswathi Iyer Viral Lift Video) बदल जाता है और उनसे 'दोस्ती करने' के लिए कहने लगता है। शख्स यहीं नहीं रूका क्योंकि उसने इसके बदले में उन्हें 50 हजार रुपये देने का भी पेशकश की। जिसके बाद सरस्वती अय्यर उन्हें गाड़ी रोकने के लिए कहती है और फिर गाड़ी से उतर जाती है।

ये वीडियो @safeladki ने शेयर की है।

Saraswathi Iyer Viral Lift Video: सरस्वती अय्यर ने अपने वीडियो में इस डरावने एक्सरपीरियंस को शेयर करते हुए कहा, 'ऐसे लोगों की वजह से ही लड़कियां (Saraswathi Iyer Viral Lift Video) यात्रा करने से डरती हैं'। वीडियो में वह ड्राइवर को यह कहते हुए कैमरे में कैद करती है कि 'भाई मुझसे पूछने लग गए मैत्री करेगी क्या? पता नहीं इसका क्या मतलब है, पर बोल रहे हैं 50 हजार दूंगा, कर लो'।

लोगों ने दी मिक्स प्रतिक्रियाएं

ये वीडियो बनाने के लिए उस आदमी ने उनका फोन भी छीनने की कोशिश की। हालांकि ट्रेवलर अपनी वीडियो में उनकी कार का नंबर प्लेट भी कैद (Saraswathi Iyer Viral Lift Video) कर लेती है। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मैत्री का मतलब दोस्ती है, लेकिन उसका इरादा अच्छा नहीं लगता', वहीं, अन्य यूजर ने लिखा है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट लेने में क्या जा रहा है, जब हम उन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com