सीट लेने के फिराक में बस की खिड़की से घुस रहा था लड़का, फिर जो हुआ देखकर नहीं रुकेगी हंसी

Source: Social Media
Source: Social Media
Published on

ST Bus Viral Video: कहीं जाने के लिए आपने भी कभी न कभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल किया ही होगा। तो आपको पता होगा की बस और ट्रेनों में सीट को (ST Bus Viral Video) लेकर जंग झिड़ी रहती है। लोग अपने-अपने पैंतरे आजमाते हैं कि बस कैसे भी करके उन्हें सीट मिल जाए। कई बार तो सीट को लेकर (ST Bus Viral Video) लड़ाई भी देखने को मिल जाती है। लेकिन इस बार जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उसमें सीट लेने के लिए एक लड़के ने जो (ST Bus Viral Video) जुगाड़ लगाया और फिर उसके साथ जो हुआ वो देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। दरअसल (ST Bus Viral Video) भारी भरकम भीड़ (ST Bus Viral Video) के चलते बस में सीट लेने के लिए एक शख्स बस के दरवाजे से नहीं बल्कि बस की खिड़की से घुसने की कोशिश कर रहा था। लेकिन इसके बाद जो हुआ वो देखने लायक था।

वीडियो में क्या दिखा?

वीडियो में आप देख सकते हैं कि (ST Bus Viral Video) एक बस में लोग चढ़ रहे हैं। भीड़ इतनी ज्यादा है कि (ST Bus Viral Video) सीट पाने के लिए होड़ लगी हुई है। इसी बीच एक शक्स बस के दरवाजे के बजाए बस की खिड़की से अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था। लगभग चढ़ ही चुका था (ST Bus Viral Video) की तभी अचनक से खिड़की टूट जाती है और वो शख्स जमीन पर गिर जाता है।

वीडियो देखकर लोगों ने ऐसे लिए मजे

Courtesy: @avaliyapravasi (x)

सोशल मीडिया पर वायरल हो (ST Bus Viral Video) रहे इस वीडियो को @avaliyapravasi नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन (ST Bus Viral Video) में लिखा गया है कि- "क्या यात्रियों को इस बात से खुश होना चाहिए कि उसे सबक मिला या फिर इस बात से दुखी होना चाहिए कि बस का शीशा टूट गया।" वीडियो को 1 लाख 42 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। कई सारे यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट भी किया। एक यूजर ने लिखा- "कोई बात नहीं, हम नया शीशा लगा देंगे, लेकिन सबक लेना जरूरी है।" दूसरे ने लिखा- "तकनीक ही गलत थी।" ऐसे ही कई सारे लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिआएं दी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com