स्टंट का ऐसा चस्का ! गाड़ी पलटने पर उछला शख्स, वीडियो देख हिल जाएंगे आप Stunt Video Viral

Stunt video viral : स्टंट का ऐसा चस्का ! गाड़ी पलटने पर उछला शख्स, वीडियो देख हिल जाएंगे आप

Stunt video viral

Stunt video viral : सोशल मीडिया पर लोगों की स्टंटबाजी ( Stunt video viral ) का वीडियो अक्सर वायरल हो जाता है। कोई अपनी बाइक के साथ स्टंट करता हुआ नजर आता है तो कोई अपनी गाड़ी के साथ। सलाह भी दी जाती है कि गाड़ी हमेशा ध्यान से चलाए। आजकल लोग भी दिखावे के चक्कर में रिस्क लेने के लिए तैयार हो जाते है। वहीं अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे।

ड्रिफ्ट मारने पर पलटी गाड़ी

Courtesy : @shivi_vaishnav

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स समुद्र या नदी के आसपास अपनी गाड़ी के साथ स्टंट ( Stunt video viral ) कर रहा है। पहले तो वो पानी के छींटे उड़ाता हुआ अपनी गाड़ी को थोड़े से पानी के ऊपर चलाता है। इसके बाद जैसे ही वो शख्स गाड़ी के साथ ड्रिफ्ट मारने की कोशिश करता है तभी उसकी गाड़ी पलट जाती है।

हैरानी की बात तो ये है कि उसकी गाड़ी तीन बार पलट जाती है। गाड़ी पलटते वक्त वो गाड़ी से उछलकर बाहर आ जाता है और पानी में गिरता है। किस्मत अच्छी थी क्यों कि अगर गाड़ी उसपर ही पलट जाती तो उस शख्स के साथ कुछ भी हो सकता था।



2 लाख से ज्यादा लोगों ने देखी वीडियो

वीडियो को एक्स पर @shivi_vaishnav नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वीडियो ( Stunt video viral ) को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा हैं कि इसे कहते हैं उड़ता हुआ तीर लेना…. क्या गलती हुई ड्राइवर से। वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट किया है। जिसमें एक यूजर ने लिखा- अब आगे से इतराना छोड़ देगा ये। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- हेवी ड्राइवर निकला ये तो। किसी अन्य यूजर ने लिखा- जिंदगी से मन भर गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।