बॉस ने लिया लेट आने पर फाइन देने का फैसला, लेकिन खुद को ऐसे पड़ा भारी Rule For Employees

बॉस ने लिया लेट आने पर फाइन देने का फैसला, लेकिन खुद को ऐसे पड़ा भारी

Rule for employees

Rule for employees : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां कई अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते ही रहते है। कभी जुगाड़ के वीडियो तो कभी कलाकारी के वीडियो, अकसर वायरल हो जाते है। लेकिन अब जो पोस्ट वायरल हो रहा है, उसे देखने के बाद आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। इस पोस्ट (Boss post viral) को लेकर लोगों के भी रिएक्शन आ रहे हैं।

लेट आने पर लगेगा फाइन

इस पोस्ट (Rule for employees) को एक्स पर कौशल नाम के शख्स ने अपने अकाउंट (@_kaushalshah) से एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘पिछले सप्ताह, अपने ऑफिस में प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए मैंने सभी के लिए एक कड़ा नियम बनाया कि हम सभी 9:30 बजे ऑफिस आएंगे। हम पहले 10-11 के बीच आते थे। और अगर हम लेट होंगे तो पेनल्टी के तौर पर 200 रुपये देंगे। मैं आज पांचवी बार पेनल्टी भर रहा हूं।’

Courtesy : @_kaushalshah

कौशल ने एक थ्रेड के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि, ‘जहाँ तक मेरे अपने UPI वॉलेट में पेनाल्टी का भुगतान करने की चिंता का सवाल है, तो कृपया ध्यान दें कि मैंने विशेष रूप से टीम फंड के रूप में एक अलग UPI लाइट खाता बनाया है। एकत्रित धन का उपयोग केवल टीम की गतिविधियों और लाभों, जैसे कि भोजन और अन्य टीम कार्यक्रमों के लिए किया जाता है।’



पोस्ट पर कमेंट्स की बौछार

इस पोस्ट (Rule for employees) के अपलोड होते ही लोगों ने कमेंट करने शुरू कर दिए हैं। जहां एक यूजर ने लिखा- बधाई हो, आपको वर्ष के सबसे खराब Employer के लिए नामित किया गया है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- यह अच्छा आइडिया नहीं है, उनसे पूछिए और उनके लिए Mutual Fund खरीदिए, उस पैस से।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 14 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।