पुराने जमाने में लोगों के पास ज्यादा सुविधाएं नहीं थी। लोगों के पास न पंखा था, न ही बिजली और न ही उनके सामानों को खराब होने से बचाने वाला रेफ्रिजरेटर। लेकिन धीरे-धीरे वैज्ञानिकों ने आविष्कार करने शुरू किए और अब देखते ही देखते, हमारे पास खुद से कपड़े धोने वाली मशीन, बिजली से चलने वाला पंखा, एक ही स्थान से बैठ कर दूसरी जगह बैठ किसी भी व्यक्ति से बात करना सब आसान हो गया है। लेकिन बिजली से चलने वाली चीजें जितनी सुविधा देती है उतना ही बिल लाकर लोगों को चौंका देती है। इसके के चलते कई लोग बिजली का जितना हो सके उतना कम इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं।