Harayana Roadways : बस चालक की समझदारी से पकड़े गए बदमाश , चैन छीन कर भाग रहे थे - Video हुआ वायरल

बस चालक की समझदारी से पकड़े गए बदमाश , चैन छीन कर भाग रहे थे – Video हुआ वायरल

Harayana roadways

Harayana roadways : दिन दहाड़े चोरी करना तो अब आम बात हो गई है। बदमाश (Harayana roadways) बिना डर के राह चलते लोगों की चैन उतरवा लेते हैं। बदमाश चैन या बैग इस कदर छीन लेते हैं की पीड़ित के पास सोचने समझने का समय नही बचता और वह वही गिर जाते हैं। इसी बीच एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Harayana roadways) हो रहा है जिसमें एक बस चालक की वजह से दो बदमाशो का सारा प्लान चोपट हो जाता है।

यहां देखे वायरल वीडियो

Courtesy : वीडियो को @official_haryana_roadways पर शेयर किया गया

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है की एक बदमाश बाइक पर बैठा अपने दूसरे साथी का इंतजार करता नजर आता है , कुछ मिनिट (Harayana roadways) बाद उसका साथी भागा-भागा आता है। शायद दोनों ने चोरी करके वहा से फरार होने का प्लान बनाया था , लेकिन शायद लगता है किस्मत ने आज उनका साथ नहीं दिया। कुछ देर बाद हरियाणा रोडवेज के एक बस चालक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिसके बाद उनकी मोटरसाइकिल (Harayana roadways) वही गिर जाती है।इतना सब होने के बाद जब बदमाशो को कुछ समझ नहीं आया तो वह अपनी बाइक वही छोड़ कर भागने लगे। हालांकि स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया।

CCTV में हुआ कैद

वायरल वीडियो हरायणा का है। बता दे की ये घटना वहा लगाए सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। जिसके बाद हरियाणा रोडवेज (Harayana roadways) ने उसे अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो को एक कैप्शन के साथ शेयर किया , जिसमें लिखा था “सैल्यूट हरयाणा रोडवेज ड्राइवर”। वीडियो को अब तक 46 मिलियन बार देखा जा चूका है।

वीडियो को जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वैसे ही देशभर से लोगों ने बस चालक की जमकर तारीफ़ करनी शुरू कर दी। कमेंट सेक्शन में लोगों ने हज़ारो कमेंट करने शुरू कर दिए। किसी ने लिखा ‘ ड्राइवर साहब को सैल्यूट (Harayana roadways) तो बनता है’ तो किसी ने ये भी लिखा की ड्राइवर को सो तोपों की सलामी , हमे ड्राइवर पर नाज है। इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है कमेंट में बताए।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।