Viral Samosa Video : शख्स ने बनाया इतना बड़ा समोसा कि लोग बोले- 'कुम्भकरण के लिए बना रहे हो क्या?'

शख्स ने बनाया इतना बड़ा समोसा कि लोग बोले- ‘कुम्भकरण के लिए बना रहे हो क्या?’

Viral Samosa Video

Viral Samosa Video : समोसा एक स्वादिष्ट नाश्ता है जिसका बहुत से लोग आनंद लेते हैं और उन्हें ये बेहद पसंद होता हैं। खासकर जब वे शाम को चाय पीते हैं तो समोसे के बिना ये नाश्ता कुछ अधूरा सा लगता हैं। समोसे अक्सर सबको पसंद होते हैं। बच्चे से लेकर बूढ़े व्यक्ति तक सब इसको खाना पसंद करते हैं, लेकिन आप सोच रहे होंगे कि आज जम अचानक से समोसे के बारें में बातें क्यों करने लगे हैं।

Viral Samosa Video
Viral Samosa Video

तो बता दें कि जो वीडियो अभी ऑनलाइन वायरल (Viral Samosa Video) हो रहा है वह समोसे का ही हैं। आइए अब आपको बताते हैं कि इस वीडियो में ऐसा क्या हैं?

यहां देखें वायरल वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rahul Thakur (@foody_rahul_)

Courtsey : वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @foody_rahul_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

जिस वीडियो (Viral Samosa Video) को कई लोग ऑनलाइन देख रहे हैं और शेयर कर रहे हैं, उसमें एक शख्स है जिसके पास वाकई एक बड़ा सा समोसा है। जब वे इसे गर्म पैन में डालते हैं तो उन्हें बहुत सावधान रहना पड़ता है क्योंकि यह तेल में डूबने के लिए बहुत बड़ा होता है। समोसा ठीक से तल जाए इसके लिए व्यक्ति को कई बार समोसे (Viral Samosa Video) के ऊपर अधिक गर्म तेल डालना पड़ता है।

Viral Samosa Video
Viral Samosa Video

काफी देर के बाद समोसा तलकर कढ़ाई से बाहर निकल जाता है। इसे एक कंटेनर में रखकर तौला जाता है। मशीन से पता चलता है कि समोसे का वजन 6.5 किलोग्राम है। लेकिन जब वे कंटेनर का वजन (Viral Samosa Video) हटाते हैं, तो व्यक्ति कहता है कि समोसे का वजन असल में लगभग 5.5 किलोग्राम है।

लोगों ने दिए अपने रिएक्शन

Untitled Project 2024 03 02T094433.588

इंस्टाग्राम (Viral Samosa Video) पर foody_rahul_ नाम के अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया हैं। वीडियो को अब तक 36 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो ((Viral Samosa Video) देखने के बाद लोगों ने अपने रिएक्शन देते हुए कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने पूछा- कुम्भकरण के लिए बना रहे हो क्या? दूसरे यूजर ने लिखा- इसकी क्या जरूरत पड़ गई थी? वहीं एक यूजर ने लिखा- ये सब्जी के तेल में नहीं, इंजन ऑयल में बना रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा- कोई मोटू-पतलू को बुलाओ।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।