वहीं, जब मकान मालिक ने फ्लैट को 1 महीने बाद जाकर चेक किया तो उसके होश उड़ गए। दरअसल, कबूतरों ने पूरे घर में इतनी गंदगी फैलाई हुई थी की वहां किसी के लिए रूकना भी मुश्किल था। इसके बाद मकान मालिक ने साफ-सफाई के लिए तुरंत 'लंदन नेटवर्क फ़ॉर पेस्ट सॉल्यूशंस' की टीम को बुलाया, जिसके बाद पूरे फ्लैट की सफाई शुरू हुई। वहीं क्लीनिंग टीम जैसे ही घर में घुसी, उसका बदबू से बुरा हाल हो गया। मालूम हो, घर की सफाई करने के लिए उन्हें प्रोटेक्टिव सूट और दो मास्क पहनने पड़े। मालिक ने बताया कि घर से इतनी ज्यादा बदबू आ रही थी कि डस्टमास्क और प्योरफ्लो मास्क दोनों पहनकर क्लीनिंग टीम को सफाई करनी पड़ी।