संयुक्त राज्य अमेरिका-कनाडा सीमा पर मौजूद नियाग्रा फॉल्स यकीनन धरती पर सबसे सुंदर और लोकप्रिय झरना है। यहां हर साल लगभग 14 से 20 मिलियन टूरिस्ट इसे देखने आते है। यह झरना 1203 मीटर यानी 3950 फीट चौड़ा है। बता दें, ये आसपास के सबसे बड़े झरने से बहुत दूर है, लेकिन इसमें सबसे ज्यादा पानी बहता है। मालूम हो, इसके तीन अलग-अलग हिस्से हैं, अमेरिकन फॉल्स, ब्राइडल वील फॉल्स और हॉर्सशू, या कैनेडियन, फॉल्स।