हिंदू धर्म में नदियों का बहुत महत्व होता है
यह कई लोगों की आस्था का केंद्र है
भारत में गंगा नदी को सबसे पवित्र नदी माना जाता है
ये भारत के 5 राज्यों से होते हुए बांग्लादेश जाती है
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार गंगा नदी की बहन भी है
देविका नदी को गंगा नदी की बढ़ी बहन कहा गया है
हालांकि देविका नदी को गुप्त नदी भी कहा जाता है
इस नदी का उद्गम जम्मू-कश्मीर में हुआ था
यह आगे जाकर रावी नदी से मिल जाती है