बता दें, जूलीन ने सर्ज से इस काम के लिए पैसे लिए और उसे सुझाव दिया कि वे वो अपने टेस्ट के लिए मॉन्स को चुने जो बेल्जियम के वैलोनिया प्रांत में है क्योंकि वहां पर जो एग्जामिनर हैं, वो सर्ज के इलाके, ग्रैमॉन्ट से कम सख्त हैं और वो काफी ज्याद जांच भी नहीं करते हैं। पर कहते है ना कि किस्मत खराब हो तो इंसान क्या ही कर सकता है? ऐसा ही दोनों के साथ हो गया। दरअसल, जैसे ही सर्ज की आईडी एग्जामिनेशन हॉल में जमा की, एग्जामिनर ने उसे सिर से लेकर पांव तक देखा, चेहरे के बालों चकी बनावट और स्टाइल पर गौर किया और कुछ ही पल में समझ गया कि वो व्यक्ति सर्ज नहीं, कोई और है। बस फिर क्या, दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया। सर्ज को एक साल की जेल हो गई है और जूलिन को 200 घंटे की कम्यूनिटी सर्विस करने की सजा दी गई है।