‘मैं CA बन गया मां…’ बेटे को गले लगा रो पड़ी सड़क किनारे सब्जी बेच रही मां, वीडियो देख लोग हुए इमोशनल

Source: Social Media
Source: Social Media
Published on

Vegetable Seller Son Cracks CA: सोशल मीडिया पर यूं तो कई तरह की वीडियोज वायरल होती हैं लेकिन इन दिनों जो वीडियो (Vegetable Seller Son Cracks CA) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो बेहद इमोशनल कर देने वाला है। दरअसल मामला महाराष्ट्र के ठाणे का है जहां डोंबिवली पूर्व की एक जगह पर सड़क किनारे एक सब्जी बेचने वाली महिला थोंबरे मावशी के बेटे योगेश ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) परीक्षा पास कर ली है। बेटे की इस उपलब्धि की खुशी में मां खुशी के आंसू बहा रही है।

'खुशी के आंसू रोक नहीं पाई मां'

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता (Vegetable Seller Son Cracks CA) है कि योगेश नाम का लड़का अपनी मां के पास जाता है, उसकी मां सड़क किनारे सब्जी बेच रही होती हैं। योगेश अपनी मां से बताता है कि उसने सीए की परीक्षा पास कर ली है। इसके बाद मां खुशी से उसको गले लगा लेती है और भावुक होकर रो पड़ती है। इस दृश्य को देखकर सोशल मीडिया (Vegetable Seller Son Cracks CA) की जनता भी भावुक हो गई है। वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

'हमें आप पर गर्व है योगेश….'

Source: Social Media (X)
Source: Social Media (X)

महाराष्ट्र लोक निर्माण विभाग (Maharashtra Public Works Department) के मंत्री रवींद्र चव्हाण (Vegetable Seller Son Cracks CA) वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि 'हमें आप पर गर्व है योगेश….डोंबिवली पूर्व के गांधीनगर में गिरनार मिठाई की दुकान के पास सब्जियां बेचने वाले थोंबरे मावशी के बेटे योगेश चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बन गए। कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत के दम पर योगश ने यह शानदार सफलता हासिल की है। उनकी सफलता पर उनकी मां के खुशी के आंसुओं की कीमत लाखों में है। सीए जैसी कठिन परीक्षा पास करने वाले योगेश की जितनी सराहना की जाए कम है। डोंबिवलीकर के तौर पर योगेश की सफलता से खुश हूं। बधाई हो योगेश! अगले कदम के लिए शुभकामनाएं!'

यहां देखें वीडियो

Courtesy: @RaviDadaChavan (x)

इस वीडियो को एक्स पर @RaviDadaChavan ने शेयर किया जिसे अब तक 1 लाख 95 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इतना ही (Vegetable Seller Son Cracks CA) नहीं कई सारे यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में योगेश की इस उपलब्धि की सरहाना कर उसे ढेरों बधाइयां भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ये वाकई बहुत भावुक पल है…योगेश को शानदार करियर के लिए शुभकामनाएं…' वहीं, दूसरे ने लिखा, 'महान उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई, भगवान आपका भला करे…' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'योगेश, बहुत-बहुत बधाई और कड़ी मेहनत जारी रखें और अपने सभी प्रयासों में सफलता प्राप्त करें, हमेशा अपनी मां और परिवार का ख्याल रखें!'

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com