वहीं, इस वीडियो को साइट एक्स पर @trains_of_india ने शेयर करते हुए लिखा- "आईआर में चलने वाली लगभग 99% ट्रेनों में रेगुलर सीन, प्रोटोकॉल के बारे में निश्चित नहीं लेकिन यह सिस्टम की विफलता है, हजारों टन कचरा रोजाना पटरियों पर फेंक दिया जाता है। इसके लिए किसे जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए?" बता दें, अब कर्मचारी की ये ही हरकत लोगों को हैरान कर रही है। वहीं, रेलवे ने भी इस वीडियो पर एक्शन लेते हुए कमेंट किया और संबंधित प्रशासन के हैंडल को टैग कर उनके ध्यान में इस वीडियो को ला दिया। वहीं एक यूजर लिखता है-"मैंने ऐसा कई बार रेलवे में देखा है और इसकी शिकायत भी की है लेकिन किसी को कोई परवाह नहीं है"।