Mexico में Aliens की मिली लाश का वीडियो वायरल! ‘गैर इंसानी’ Dead Bodies को देख लोग हुए दंग

हाल ही में मेक्सिको की संसद में की तरफ से पहली बार दो एलियंस की लाश को पेश किया गया है और अब इसका ये खबर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। इस वीडियो वायरल में बताया जा रहा है कि ये इंसानी लाश है जो कि हजारों साल पुरानी है।
Mexico में Aliens की मिली लाश का वीडियो वायरल! ‘गैर इंसानी’ Dead Bodies को देख लोग हुए दंग
Published on
हाल ही में मेक्सिको की संसद में  की तरफ से पहली बार दो एलियंस की लाश को पेश किया गया है और अब इसका ये खबर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। इस वीडियो वायरल में बताया जा रहा है कि ये इंसानी लाश है जो कि हजारों साल पुरानी है।
हाल ही में मेक्सिको की संसद में  की तरफ से पहली बार दो एलियंस की लाश को पेश किया गया है और अब इसका ये खबर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। इस वीडियो वायरल में बताया जा रहा है कि ये इंसानी लाश है जो कि हजारों साल पुरानी है। 
क्या वास्तव में ये एलियंस का लाश है?  इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोग सोचने पर मजबूर हो गए हैं। दरअसल, मेक्सिको की संसद में वैज्ञानिकों ने दो एलियंस की लाश को दुनिया के सामने लाकर हैरान कर दिया है। हालांकि एलियन्स की लाशें हजार साल पुरानी बताई जा रही हैं।
मार्का की रिपोर्ट के मुताबिक, मेक्सिको में वैज्ञानिकों ने एक कार्यक्रम में दो एलियंस की लाशों को दुनिया के सामने पेश किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व मेक्सिकन पत्रकार और जैमे मौसन ने किया, जो इस घटना की जांच कर रहे हैं। वायरल हुई क्लिप में दो अलग-अलग लकड़ी के बॉक्स में दो 'गैर इंसानी' लाशों को देखा जा सकता है। इस दौरान अमेरिकन्स फॉर सेफ एयरोस्पेस के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और यूएस नेवी के फॉर्मर पायलट रेयान ग्रेव्स भी मौजूद थे। वायरल वीडियो को आप इस लिंक के मदद से देख सकेंगे 
वैज्ञानिकों का दावा हैं कि ये दोनों लाशें धरती का हिस्सा नहीं हैं। ये वो जीव हैं, जो उन्हें मलबे से मिले थे। इन लाश की नमूनों को एक लड़की के बॉक्स में रखा गया था। मौसन ने जानकारी देते हुए कहा, यूएफओ नमूनों का हाल ही में ऑटोनॉमस नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ मेक्सिको में अध्ययन किया गया था। जहां वैज्ञानिकों ने रेडियोकार्बन डेटिंग की मदद से डीएनए सबूतों का विश्लेषण किया। प्रोफेसर अब्राहम एवी लोएब ने वीडियो कॉल से मेक्सिकन सरकार से वैज्ञानिकों को इल लाशों का अध्ययन करने की अनुमति देने का आग्रह किया।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com