Video: स्कूटी लेकर छत पर चढ़ी महिलाओं को देख यूजर्स का सकपकाया सर

Girls Scooty Viral Video
Girls Scooty Viral Video
Published on

Girls Scooty Viral Video : सोशल मीडिया पर आए दिन लोगों के कारनामे देखने को मिलते हैं। जिसमें लोग अपने कारनामे से हैरानी में डाल देत हैं। दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। जिसमें दो लड़कियां एक घर की छत (Girls Scooty Viral Video) पर स्कूटी समेत लटकी हुई दिखाई दे रही हैं। दोनों लड़कियां इस दुर्घटना के बाद हंसती हुई दिखी हैं। फिलहाल वीडियो देखकर लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर लड़कियां स्कूटी समेत मकान की छत तक पहूंची तो पहुंची कैसे?

Girls Scooty Viral Video
Girls Scooty Viral Video

स्कूटी समेत छत पर अटकी महिलाएं

वायरल वीडियो में आप देख पाएंगे कि छत पर स्कूटी समेत अटकी लड़कियों को निकालने के लिए कुछ लोग सामने आएं हैं। जानकारी के मुताबिक तेज स्पीड के कारण स्कूटी (Girls Scooty Viral Video) का बैलेंस बिगड़ गया और स्कूटी सड़क के बगल में बने घर की छत पर चढ़ गई। वीडियो में स्कूटी छज्जे में फंसी दिखाई दे रही है।

Courtsey : वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @infobandungkota नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

किसी को नहीं आई गंभीर चोट

हालांकि इस घटना में दोनों लड़कियों को गम्भीर चोट नहीं आई, गनीमत रही कि इतने भीषण दुर्घटना के बाद भी दोनों को सिर्फ हल्की चोटें ही आईं हैं। अब यह हादसा कहां का है, इससे जुड़ी कोई (Girls Scooty Viral Video)निश्चित जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन हादसे के बाद दोनों लड़कियों को हंसते हुए देखा जा सकता है। इस हादसे का वीडियो वायरल होने के बाद लोग 'पापा की परी' कहकर ट्रोल कर रहे हैं और सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर स्कूटी लेकर ये लड़कियां छत पर कैसे पहुंची ?

Girls Scooty Viral Video
Girls Scooty Viral Video

लोगों के आए कमेंट्स

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि गलती इन लड़कियों की नहीं है, गलती घर की है, जो वो इनके बीच में आ गया। एक ने लिखा कि ये इस साल की सबसे बेस्ट (Girls Scooty Viral Video) स्कूटी राइडर हैं, इन्हें ऑस्कर मिलना चाहिए। एक ने लिखा कि गलत जगह पर घर बनाने की वजह से घर के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com