देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Viral Gulaab Pakode : खाने के नाम पर कुछ लोगों ने आजकल ऐसी चीजें बनाना शुरू कर दिया है कि लोगों को यकीन नहीं होता है। सोशल मीडिया पर आए दिन फूड एक्सपेरिमेंट (Food Experiment Video) के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी लोग कोल्ड ड्रिंक मैगी तो कभी तंबाकू आइसक्रीम बनाते नज़र आते हैं। इतना ही नहीं कुछ फूड वेंडर (Viral Gulaab Pakode) तो रसगुल्ला चाय काफी से लेकर नीम के पराठे तक बनाते हुए देखें गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Gulaab Pakode) होने के सबसे आसान तरीकों में से ये एक है। फूड वेंडर्स की इन अजीबोगरेब डिशेज़ के चलते कोई ना कोई फूड व्लॉगर उन्हें वायरल कर ही देता है।
Courtsey : वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @blessedindianfoodie नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही फूड वेंडर का वीडियो (Viral Gulaab Pakode) बेहद वायरल हो रहा है जिसमें वो खाने की डिश के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए नज़र आया है। वायरल वीडियो में एक शख्स अपने खाने के ठेले पर पकौड़े बनाते हुए नज़र आ रहा है। अब आप सोच रहे होंगे इसमें कौन-सी बड़ी बात है पकौड़े तो हर कोई बना सकता है तो आपको बता दें कि ये शख्स आलू गोभी या पनीर के पकौड़े नहीं बल्कि गुलाब के फूल के पकौड़े बनाते हुए देखा गया हैं। जी हां वायरल वीडियो (Viral Gulaab Pakode) में शख्स गुलाब को तलकर उनके पकौड़े बना रहा है।
इतना ही नहीं वीडियो में इस पकौड़े को एक आदमी खाते हुए भी दिखाई दे रहा है। वीडियो (Food Experiment Video) में साफतौर पर नज़र आएगा कि शख्स सबसे पहले गुलाब के फूल को उसकी डंडियों से अलग कर देता है। उसके बाद वह उन्हें धोकर, उसे बेसन में मिक्स करता है। इसके बाद वह उन गुलाब के फूलों (Viral Gulaab Pakode) को गर्म तेल में डालकर उसे फ्राई कर देता है। इतना ही नहीं जब पकौड़े तैयार हो जाते हैं तब वह उसे लोगों को खाने के लिए सर्व करता हुआ भी दिखाई देता है।
वायरल वीडियो (Viral Gulaab Pakode) को इंस्टाग्राम पर @blessedindianfoodie नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। बता दें कि ये ठेले वाला किस शहर का है और वीडियो (Viral Gulaab Pakode) कहां की है इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल पाई लेकिन फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया (Viral Gulaab Pakode) पर बेहद वायरल हो रहा है।
वीडियो को अब तक 28 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और बहुत से लोगों ने इस वीडियो (Food Experiment Video) पर कमेंट कर अपने रिएक्शन भी दिए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- "गुलाब का पकोड़ा खाएं और अपना खोया प्यार वापस पाएं!" दूसरे ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में लिखा- "लड़की को गुलाब दूं या गुलाब के पकौड़े दूं?" तीसरे ने लिखा- "अगर गुलाब के अंदर छोटे-छोटे कीड़े हुए तो क्या होगा?" एक अन्य यूजर ने लिखा- जिनका ब्रेकअप हो गया है, ये उनके लिए पकौड़ा है।