Viral Mirinda Biscuit Omelette : शख्स ने ऑमलेट के साथ किया नया फूड एक्सपेरिमेंट, अंडे में मिलाया बिस्किट और मिरिंडा

शख्स ने ऑमलेट के साथ किया नया फूड एक्सपेरिमेंट, अंडे में मिलाया बिस्किट और मिरिंडा

Viral Mirinda Biscuit Omelette

Viral Mirinda Biscuit Omelette : सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग किसी भी हद तक चले जाते है। केवल आज की युवा पीढ़ी ही नहीं बल्कि आजकल तो स्ट्रीट फ़ूड वेंडर भी वायरल और फेमस होने के लिए कुछ भी बनाने लगते हैं। मार्किट में आए दिन कोई ना कोई नया फ़ूड एक्सपेरिमेंट का वीडियो वायरल हो ही जाता है जिसे देख कर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है।

थोड़े समय पहले पान मसाला ऑमलेट का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ था। इसके बाद पानी पूरी केक भी लोगों को देखने को मिला था। लेकिन हाल ही में एक और ऐसा ही वीडियो सुर्ख़ियों में बना हुआ है जिसमें आप मिरिंडा और बिस्कुट वाला ऑमलेट (Viral Mirinda Biscuit Omelette) देख सकते हैं। जी हाँ, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे। आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में।

वायरल हो रहा ये वीडियो

Courtsey : वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम पर @_.foodie_insaan._ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

हाल ही में सोशल मीडिया (Viral Mirinda Biscuit Omelette) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक स्ट्रीट फूड़ वेंडर अजीब तरह का आमलेट बना रहा है। वेंडर के हाथ जो भी लग रहा है वो बस ऑमलेट में उसे डाले जा रहा है। हैरानी तो तब होती है जब फूड वेंडर मिरिंडा और बिस्किट को ऑमलेट में डाल देता है।

सबसे पहले बर्तन में वेंडर मिरिंडा को डालकर उसे गर्म करता है फिर उसमें बिस्कुट डाल कर उसे अंडे के साथ पकाता है। इसके बाद वेंडर उसमें कच्चा तेल डालकर उसमें ब्रेड को भी रख देता है, और फिर उसे पकाने के लिए जैसे ही पलटता है आधा ऑमलेट (Viral Mirinda Biscuit Omelette) बर्तन से नीचे जा गिर जाता है। इसके बाद वो इसमें कच्चा तेल डालकर ऊपर से सॉस डालता है और इसे ग्राहक को परोस देता है। ऑमलेट के साथ इतना सब देख कर लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा।

लोगों ने दिए अपने रिएक्शन

Viral Mirinda Biscuit Omelette
Viral Mirinda Biscuit Omelette

वायरल (Viral Mirinda Biscuit Omelette) हो रहे वीडियो को _.foodie_insaan._ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 5 लाख 77 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए है और वहीं हजारों लोगों ने वीडियो (Viral Mirinda Biscuit Omelette) को लाइक भी किया है। बहुत से लोगों ने वीडियो पर अपने रिएक्शन भी दिए है। एक यूजर ने लिखा…भाई इससे बुरी चीज नहीं मिली थी क्या बनाने को, मैं आज के बाद कभी ऑमलेट नहीं खाऊंगा। एक और यूजर ने लिखा…यह ऑमलेट मेरा कुत्ता भी नहीं खाएगा। तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…दुनिया की सबसे खराब मील मैंने आज देखी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।