23 Year Old Woman Marries An Old Man:23 साल की लड़की ने 80 साल के बुजुर्ग से रचाई शादी, परिवार से तोड़ा रिश्ता

Viral News: 23 साल की लड़की ने 80 साल के बुजुर्ग से रचाई शादी, परिवार से तोड़ा रिश्ता

23 Year Old Woman Marries An Old Man

23 Year Old Woman Marries An Old Man: आपने अक्सर सुना होगा कि प्यार अंधा होता है। प्यार कोई , रंग-रूप, धर्म, जात-पात और उम्र की सीमाओं को नहीं देखता। सिर्फ सुना ही नहीं बल्कि ऐसे कई मामले भी देखें होंगे जहां लोग 20-30 साल छोटी लड़कियों से प्यार कर बैठते हैं और शादी भी कर लेते हैं। एक ऐसी ही लव स्टोरी आजकल सुर्खियों में है, लेकिन इस लव स्टोरी में गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के बीच उम्र का अंतर इतना है कि जानकर ही आप भी दांतों तले उंगलियां (23 Year Old Woman Marries An Old Man) दबा लेंगे और सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि भला इस उम्र में भी किसी को प्यार हो सकता है।

23 Year Old Woman Marries An Old Man
Source-Oddity Central

दरअसल ये प्रेम कहानी चीन (china) के हेबेई की है। यहां 23 साल की एक लड़की को 80 साल के बुजुर्ग व्यक्ति से प्यार हो गया है, लड़की का कहना हैं कि बुजुर्ग उसे एक नर्सिंग होम (nursing home) में मिला था। ये लव स्टोरी अब चीन (china) में बहस का मुद्दा बन गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, हेबेई प्रांत (Hebei Town) में एक रिटायरमेंट होम (Retirement Home) में स्वयंसेवक (23 Year Old Woman Marries An Old Man) के तौर पर काम करते वक्त लड़की की मुलाकात 80 साल के एक बुजुर्ग से हुई और दोनों दोस्त बन गए। इस बीच बातचीत के दौरान उन्हें अहसास हुआ कि उनके शौक मिलते जुलते हैं।

प्यार में बदली दोस्ती

 

23 Year Old Woman Marries An Old Man: समय बीता और उनकी दोस्ती ने एक मोड़ ले लिया। दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठे। लड़की ने बुजुर्ग की तारीफ में बताया कि उसे बुजुर्ग की परिपक्वता (Maturity), स्थिरता (Stability) और बुद्धिमत्ता (Intelligence) पसंद आ गई, वहीं बुजुर्ग व्यक्ति लड़की की शारीरिक खूबसूरती (23 Year Old Woman Marries An Old Man) और दया भाव से प्रभावित हुआ था। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी करने की ठान ली। अब दिक्कत ये थी कि लड़की के परिवार को उनके इस रिश्ते से आपत्ति थी, जाहिर सी बात है वो नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी ऐसे शख्स के साथ शादी करे, जो उम्र में उसके दादा जितना हो।

शादी करने के लिए परिवार को छोड़ा

23 Year Old Woman Marries An Old Man
Source-Oddity Central

 

अब परिवार से तो इस रिश्ते को मंजूरी मिली नहीं, ऐसे में लड़की ने बुजुर्ग शख्स के साथ शादी करने के लिए अपने परिवार वालों को छोड़ दिया। अब खबर है कि हाल ही में उन दोनों ने शादी भी कर ली है। शादी में लड़की का परिवार मौजूद नहीं था। इस शादी से सोशल मीडिया पर लोगों ने भी नराजगी (23 Year Old Woman Marries An Old Man) जताई है, जहां कुछ लोगों का कहना है कि लड़की ने पैसों के लिए बुजुर्ग शख्स से शादी की है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो इसे उम्र से परे की लव स्टोरी बता रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + eighteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।