Viral News: यूपी से बिहार आया बीयर पीने वाला भैंसा तो शराबबंदी से हुआ परेशान, फीकी पड़ी चमक

Viral News: भैंसा रोजाना दो बीयर पीता था, लेकिन बिहार में बीयर पर प्रतिबंध होने की वजह से अब वह बीयर नहीं पी पा रहा है...
Viral News: यूपी से बिहार आया बीयर पीने वाला भैंसा तो शराबबंदी से हुआ परेशान, फीकी पड़ी चमक
Published on

इस बार सोनपुर मेले में उत्तर प्रदेश से एक खास मेहमान आया है, जिसे देखने के लिए लोग जुट रहे हैं—वह है दो करोड़ रुपये का भैंसा। बिहार में शराबबंदी की वजह से इस भैंसे को उसकी पसंदीदा बीयर नहीं मिल पा रही है इसलिए ये थोड़ा उदास है। दरअसल भी सोशल मीडिया पर एक भैंसे की खबर सुर्खियों में हैं। भैंसे के मालिक, रामजतन यादव ने बताया कि उनका भैंसा रोज दो बीयर पीता था, बीयर से उनका भैंसा चुस्त और तंदुरुस्त रहता था। लेकिन बिहार में शराबबंदी होने की वजह से अब उनके भैंसे को उसकी पसंदीदा बीयर नहीं मिल पा रही है, जिससे उसकी सेहत पर गहरा असर पड़ा है।

बनारस से सोनपुर मेले में आया है भैंसा

रामजतन यादव ने बताया कि वे अपने इस भैंसे को लेकर उत्तर प्रदेश के बनारस से सोनपुर मेला आए हैं। बता दें कि उनका भैंसा मुर्रा नस्ल का है और मेले में सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा है। इतना ही नहीं भैंसे की कीमत दो करोड़ पांच लाख रुपये बताई जा रही है। रामजतन यादव ने ये भी बताया कि उनका भैंसा संतरा, गेहूं और मसूर दाने खाता है।

रोजाना दो बीयर पीता था भैंसा

हालांकि बिहार आने के बाद भैंसे की सेहत में बड़ा बदलाव हुआ है। भैंसे के मालिक ने बताया कि उनका भैंसा रोजाना दो बीयर पीता था, लेकिन बिहार में बीयर पर प्रतिबंध होने की वजह से अब वह बीयर नहीं पी पा रहा है। यही वजह है कि भैंसे की चमक भी फीकी पड़ गई है और वह पहले जैसा चुस्त नहीं दिख रहा। रामजतन यादव की परेशानियां यहीं खत्म नहीं होतीं। उन्होंने बताया कि सोनपुर पहुंचने के बाद उनकी एक भैंस की तबीयत भी खराब हो गई है। लंबी यात्रा के कारण भैंस को परेशानी हुई और अब उसका दूध देने का रेट भी कम हो गया है।

भैंसें की कीमत भी हाई-फाई

इसके अलावा, रामजतन यादव अपनी दो और मुर्रा नस्ल की भैंसें भी सोनपुर मेला लेकर आए हैं। ये भैंसें अच्छा खासा दूध देती हैं—एक भैंस 24 लीटर दूध देती है, तो दूसरी 20 लीटर दूध देती है। इन भैंसों की कीमत भी काफी हाई-फाई रखी गई है। ज्यादा दूध देने वाली भैंस की कीमत पांच लाख रुपये है, जबकि दूसरी की कीमत तीन लाख रुपये रखी गई है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com