Viral Tomato Icecream : शख्स ने किया अजीबोगरीब फूड एक्सपेरिमेंट, वायरल वीडियो में बना डाली टमाटर की आइसक्रीम

शख्स ने किया अजीबोगरीब फूड एक्सपेरिमेंट, वायरल वीडियो में बना डाली टमाटर की आइसक्रीम

Viral Tomato Icecream

Viral Tomato Icecream : आए दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई वीडियो वायरल हो ही जाता है। जो लोग अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं वो इस बात से सहमत होंगे क्योंकि उन्हें रोजाना कोई न कोई वायरल वीडियो देखने को जरूर मिल ही जाता होगा। आजकल वायरल वीडियो में नाच-गाने के साथ-साथ फूड एक्सपेरिमेंट के भी वीडियो देखने को मिलते हैं। बहुत से लोगों ने अच्छे खासे खाने की चीजों के साथ एक्सपेरिमेंट करना शुरू कर दिया है।

अब तक आप शौक के साथ जिन चीजों को खाते थे अब उनके साथ लोगों ने अजीबोगरीब फूड एक्सपेरिमेंट करने शुरू कर दिए हैं। कुछ लोगों ने पकौड़े में चॉकलेट और बिस्किट डाल कर उसे बना रहे है तो वहीं कुछ लोग आलू के पराठे के अंदर चॉकलेट और चिप्स भरकर बना रहे हैं। अब जब इतने से मन नहीं भरा तो लोगों ने आपकी पसंदीदा आइसक्रीम (Viral Tomato Icecream) के साथ भी एक्सपेरिमेंट शुरू कर दिया। आइए आपको बताते हैं कि आइसक्रीम के साथ कौन-सा नया फूड एक्सपेरिमेंट हुआ है।

यहाँ देखिए वायरल वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @foodb_unk

आपने आज तक बहुत सी चीजों में टमाटर (Viral Tomato Icecream) को खाया होगा। जाहिर सी बात है सब्जी, चाट आदि में आपने टमाटर शौक से खाया होगा। इसके अलावा टोमैटो कैचअप भी लोगों द्वारा खाया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी टमाटर से बनी हुई आइसक्रीम का टेस्ट किया है। क्यों लगा न आपको भी झटका? हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसने सबको हैरान कर दिया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने टमाटर (Viral Tomato Icecream) काटकर उसपर दूध डाल दिया है। इसके बाद वो टमाटर और दूध दोनों को मिलाकर उसकी ही आइसक्रीम बना देता है।

लोगों ने दिए अपने रिएक्शन

Viral Tomato Icecream
Viral Tomato Icecream

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम (Viral Tomato Icecream) पर @Foodb_unk नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अभी तक वीडियो को लाखों की स्नाख्या में व्यूज मिल गए हैं। वीडियो (Viral Tomato Icecream) देखने के बाद अब लोग इस पर मजेदार कमेंट भी करने लगे है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- इसके लिए गरुड़ पुराण में अलग से सजा है। दूसरे यूजर ने लिखा- आइसक्रीम में टमाटर, कभी नहीं। तीसरे यूजर ने लिखा- थोड़ा जहर भी डाल दे। एक अन्य यूजर ने लिखा- आइसक्रीम को रेस्ट इन पीस मत करो। वहीं एक यूजर ने लिखा- इनके लिए अलग जेल बनाओ और डेली खाने में इनके ही फ्लेवर्स सर्व करो।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।