Viral Video: Dogs के झुंड ने Lion पर किया अटैक, शेर ने फिर किया कुछ ऐसा की उलटे पांव भाग निकले कुत्ते

Viral Video:  Dogs के झुंड ने Lion पर किया अटैक, शेर ने फिर किया कुछ ऐसा की उलटे पांव भाग निकले कुत्ते
Published on
आपने बंदर और कुत्तों के बीच तो लड़ाई देखी होगी। लेकिन क्या कभी किसी कुत्ते को जंगल के राजा शेर पर हमला करते हुए देखा है? आप शायद अब सोच रहे होंगे की कुत्ते को अपनी जान से प्यार नहीं था क्या जो वो शेर के मुंह में खुद जाएगा? पर हम आगे बढ़े उससे पहले बता दें कि यहां एक कुत्ते ने नहीं बल्कि कुत्तों के झुंड ने मिलकर शेर पर हमला किया था। पर कुछ भी हो शेर तो शेर ही होता है।
एक वीडियो यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है। जिसे @MaasaiSightings एकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेर कहीं जा रहा है। शेर की चाल से तो ये ही लग रहा है कि उसका शिकार करने का कोई इरादा नहीं है। ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि शेर के बगल से एक जंगली कुत्ता आराम से निकल जाता है और शेर उसे कुछ भी नहीं कहता है। लेकिन यहां कुत्ते 'आ बैल मुझे मार' वाली हरकत कर ही देते हैं।
बता दें, शेर को शांत देख, कुत्तों का झुंड आ जाता हैं। उन्हें लगता है कि शेर शायद थका हुआ है और इसलिए वे मिलकर राजा पर हमला करने की कोशिश करते है। उनके बार-बार पीछे हटने को देखकर तो ये ही लगता है कि उन्हें जंगल के राजा से डर तो लग रहा है पर वो सब हिम्मत कर शेर पर फिर भी अटैक कर ही देते है। लेकिन शेर तो शेर है। कुत्‍तों को अपने पास आता देख जैसे ही शेर पलटकर गुर्राता है, कुत्‍तों की हालत तभी खराब हो जाती है और वह भाग निकलते है।
मालूम हो, वाइडलाइफ की वीडियो देखना लोगों को काफी पसंद होता है ऐसे में जब उन्हें शेर की वीडियो दिख जाए जिसमें उसकी ताकत भी दिख रही है। तो लोगों को वह पसंद आनी ही है। वहीं, इस वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके है। साथ ही कमेंट्स में यूजर्स अपनी प्रतिक्रियां भी दे रहे हैं। एक यूजर लिखता है- "कुत्ते टेंशन में थे, शेर को कोई परवाह नहीं थी, लेकिन शेर हमेशा एक खतरा होता है और रिस्पेक्ट को लेकर काफी संवेदनशील होता है, इसलिए शेर से पार पाना हमेशा मुश्किल होता है"। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है- "ये देखने में काफी मजेदार है कि शेर उन कुत्तों को नजरअंदाज करते हुए बड़ी आराम से चल रहा है"।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com